क्या आप लंबे समय तक जीना
चाहते हैं? अगर हां, तो खूब
लाल मिर्च खाइए। जी हां लाल
मिर्ची खाने से कोलेस्ट्रॉल कम
होता है, जिससे जिंदगी लंबी
होती है। ऐसा हम नहीं कह रहे,
बल्कि यह शोधकर्ताओं का
कहना है। शोध में यह बात
सामने आई है कि मिर्च के सेवन
से हदय रोग या स्ट्रोक के खतरे
से बचा जा सकता है। कहा
जाता है कि लाल मिर्च के सेवन
से मृत्यु दर में 13 फीसदी की
कमी आती हैजो हदयाघात हदय
रोग या स्ट्रोक के कारण होती
है।
इस खबर पर अपनी राय अवश्य दें
(Comments)
आप हमें भेजिए। ईमेल-
[email protected]
या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को
बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या
अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई
कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो
वह [email protected]
पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य
के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके
या हटाया जा सके।