मण्डला: हम बात कर रहे है चुटका परियोजना की बिना किसी सूचना व सहमति लिए चुटका परियोजना द्वारा चुटका में खनन का कार्य किया जा रहा। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करते हुए रोका गया जिसके बाद थाना टिकरिया पुलिस व टीआई द्वारा ग्रामीणों को डराया-धमकाया एवं अंदर कर देने की धमकी तक दी गई। इस के बाद दूसरे दिन सामाजिक बैठक बुलायी गई जिसमें आसपास के गांव सहित लगभग आधे दर्जन गांवों के ग्रामीण उपस्थित हुए । प्रशासन के इस प्रकार की रवैया से लोगों में भारी आक्रोश है बैठक में जिला स्तर से प्रतिनिधि मंडल आदिवासी सामाजिक प्रतिनिधिमंडल मंडला द्वारा समझाइश दी गई ग्रामीणों द्वारा बैठक में बताया गया कि विभिन्न विषयों के संबंध में बीते 10-7-17 तारीख को कलेक्टर से मिलने ग्रामीण गए हुए थे ,परंतु कार्यालय के बाहर कुछ अधिकारियों द्वारा रोककर कलेक्टर मैडम से नहीं मिलने दिया गया।
ग्रामीणों से बहुत सारे वादे किये गये थे।
1.आपकी पूर्ण संतुष्टता के बाद ही कार्य शुरू किया जाएगा।
2. ग्रामीणों की सहमति के बिना एक पत्थर भी नहीं उठाया जाएगा ।
3. ग्रामीणों को 20 वर्ष तक पेंशन दी जायेगी।
4.ग्रमीणों को 3हजार तक की राशि पेंशन के रूप में दी जायेगी जेसे बहुत सरे वादे किये गए थे।
ग्रामीणों को इस प्रकार प्रशासन गुमराह कर रहा है।
सीधे साधे लोगों के साथ छल कपट करने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। अन्य जिलों में हुए विस्थापन से संबंधित जानकारी जिनमे विस्थापन और पुनर्वस के लिये क्या सुविधाएं दी अतः सभी बिंदुओं की ध्यान में रखते हुए सभी लोगों ने निर्णय लिया कि उक्त बिंदुओं एवं विषयों को लेकर प्रशासन पूर्ण दस्तावेज के साथ आमजन के साथ ग्राम के लोगों के समक्ष प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठकर विस्तार से चर्चा करें। ग्रामीणों ने कहा हमें संतुष्ट करें इसके बाद ही परियोजना का कार्य शुरू करने दिया जाएगा ।
उपस्थित रहें
भूपेंद्र वरकडे (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणगंज), दयाल सिंह कोकड़िया (सरपंच ग्राम पंचायत पाठा),गुलाब सिंह मर्दरिया (अध्यक्ष आयोजन समिति 9 अगस्त मण्डला), सन्तू लाल मरावी (अध्यक्ष् आदिवासी विकास समिति मंडला), कमलेश तिलगाम (अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आदिवासी मण्डला), दादूलाल कूड़ापे (अध्यक्ष चुटका संघर्ष समिति), नवरत्न दुबे (सचिव संघर्ष समिति),सोनेलाल कूड़ापे,मीराबाई एवम गिंदाबाद,आदि उपस्थित रहे।
[संवाददाता@धन्नी परस्ते नारायणगंज][www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।