Breaking News
Home / टॉप-स्टोरी / एक रात में भूत ने किया विशाल मंदिर का निर्माण

एक रात में भूत ने किया विशाल मंदिर का निर्माण

मंदिर आपने कई देखें ही होंगे पर क्या आपने
किसी ऐसे विशाल मंदिर को देखा है जिसका
निर्माण भूत ने मात्र एक रात में ही किया हो
यदि नहीं, तो यहां हम सबसे पहले आपको बता
दें कि भूतों द्वारा एक रात में निर्माण किया
गया यह मंदिर भगवान शिव का है, असल में
भगवान शिव सभी के पूज्य हैं, चाहें वह देव हो
या दानव, इसलिए ही सभी लोग उनकी उपासना
समान रूप से करते आ रहे हैं। यह मंदिर भी
भूतों द्वारा भगवान शिव की उपासना के लिए
बनाया गया था पर इसका कार्य अधूरा रह
गया और तब से यह अधूरा ही है, आइए जानते
हैं इस मंदिर के बारे में।
भगवान शिव का भूतों द्वारा बनाया गया यह
मंदिर गुजरात के काठियावाड़ में है और इस
मंदिर का नाम “नवलखा मंदिर” है, इस मंदिर
की खासियत यह है कि आपको इस मंदिर में
खुजराहों तथा सोमनाथ दोनों की ही वास्तुकला
देखने को मिल जाती है इसके अलावा इस मंदिर
की सुंदरता और भव्यता भी निराली है। ऐसा
कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण आज
से लगभग 250 वर्ष पहले किया गया था।
साथ ही इस मंदिर के साथ यह मान्यता भी
जुड़ी हुई है कि इस मंदिर का निर्माण “बाबरा”
नामक एक भूत ने महज एक रात में किया था।

About Sbadmin

Check Also

विश्व प्रसिद्ध गणेश मंदिर की अलग ही चमत्कारिक कहानी।

​इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में विश्व प्रसिद्ध गणेश मंदिर की अलग ही चमत्कारिक कहानी है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *