Breaking News

आलिया भट्ट, महेश भट्ट को जान से धमकी !

आलिया भट्ट, महेश भट्ट को धमकी,
1 गिरफ्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को जान से मारने
की धमकी देने के मामले में उत्तर प्रदेश ने एक
शख्स को गिरफ्तार किया है। 24 साल के संदीप
साहू को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। वहीँ
खबर अनुसार महेश भट्ट को जबरन वसूली के
लिए फोन पर धमकी मिली है।

क्या है पूरा मामला-

मुंबई पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति, जो खुद
को किसी गैंग का लीडर कह रहा था, ने महेश भट्ट
से 50 लाख रुपये की मांग की थी। शुरुआत में तो
महेश भट्ट ने इसे मजाक समझा। लेकिन फिर उस
शख्स ने महेश भट्ट को व्हाट्सऐप पर मैसेज कर
कहा कि वो इस धमकी को हल्के में न लें। उस
शख्स ने महेश भट्ट को धमकी दी कि अगर उसे
पैसे नहीं मिलेंगे तो वह महेश की बेटी आलिया और
पत्नी सोनी पर कई राउंड गोलियां चलाएगा।
आरोपी ने महेश भट्ट को लखनऊ के किसी बैंक के
ब्रान्च में पैसे जमा करने को कहा था। यह घटना
26 फरवरी की है। खबर अनुसार महेश भट्ट को
जबरन वसूली के लिए फोन पर धमकी मिली है।
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने इस
मामले में जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज की है। ऐसा
कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट और सोनी
राजदान को जान से मारने की धमकी दी गई है।
[एजेंसी] [नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो
आप हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com
या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333]

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को
बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या
अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई
कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो
वह starbhaskarnews@gmail.com
पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य
के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके
या हटाया जा सके।

About WFWJ

Check Also

यहाँ देखिये 600 करोड़ रुपये के छोटे से गणपति ।

आपने कभी 600 करोड़ रुपये के छोटे से गणपति भगवान् देखें है ?  वैसे तो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *