Breaking News

INDvsPAK Live Score : चैंपियंसट्रॉफी पर पाकिस्तान का कब्ज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 (ICC

Champions Trophy) के फाइनल में टीम

इंडिया को पाकिस्तान ने उम्मीद के

विपरीत 180 रन से करारी मात देते हुए

पहली बार इस खिताब पर कब्जा कर

लिया. पाकिस्तान की ओर से रखे गए 339

रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम

इंडिया की पारी 30.3 ओवर में 158 रन

बनाकर सिमट गई. हार्दिक पांड्या ने 76

रन (43 गेंद, 4 चौके, 6 छक्के) की तूफानी

पारी खेली और सम्मान बचाने की

कोशिश की. उन्होंने 32 गेंदों में फिफ्टी

पूरी की. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते

हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए थे,

जिसमें फखर जमां के 114 रन (106 गेंद, 12

चौके, 3 छक्के) का अहम योगदान रहा.

गेंदबाजी में पाक की ओर से मोहम्मद

आमिर और हसन अली के खाते में तीन-तीन

विकेट गए, तो शादाब खान ने दो विकेट

और जुनैद खान ने एक विकेट लिया. भारत

का एक बल्लेबाज (हार्दिक पांड्या)

रनआउट हुआ.

इंडिया ने पहला विकेट शून्य पर ही खो

दिया. रोहित शर्मा पारी की तीसरी

ही गेंद पर चलते बने. फिर विराट कोहली

भी पांच रन पर लौट गए. कोहली को

जीवनदान भी मिला, लेकिन वह फायदा

नहीं उठा पाए. टीम इंडिया ने छह रन तक

में दो विकेट खो दिए. फिर 33 रन पर

तीसरा विकेट (शिखर धवन- 21 रन) भी

गिर गया. युवराज सिंह ने 22 रन बनाए.

पाक की दमदार बल्लेबाजी…

पाकिस्तान को शुरुआत से ही किस्मत का

साथ मिला. कई बार उनके बल्लेबाज

रनआउट होने से बचे. फखर जमां तो कैच

आउट हो गए थे, लेकिन नोबॉल हो गई.

इसके बाद तो उन्होंने शतक बनाकर ही दम

लिया. फखर के बल्ले से 106 गेंदों में 114 रन

(106 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के) निकले. उन्होंने

92 गेंदों में करियर का पहला शतक बनाया.

फखर को चौथे ओवर की पहली गेंद पर

जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया था,

लेकिन नोबॉल हो गई और उन्होंने इसका

भरपूर फायदा उठाया.अजहर अली 71

गेंदों में 59 रन (6 चौके, 1 छक्का) बनाकर

रनआउट हुए. उन्होंने फखर के साथ पहले

विकेट के लिए 128 रन जोड़े, वहीं फखर ने

दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम के साथ 72

रनों की साझेदारी की. बाबर आजम ने 46

रन (52 गेंद) बनाए. मोहम्मद हफीज (57 रन,

37 गेंद) और इमाद वसीम (25) नाबाद रहे.

दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की

नाबाद साझेदारी की.

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया

की बैटिंग कुछ ऐसी धराशायी हुई…

पहले 10 ओवर : रोहित-विराट-धवन

आउट

टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत

शिखर धवन और रोहित शर्मा ने की. पाक

गेंदबाजी की शुरुआत बाएं हाथ के तेज

गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने की और तीसरी

ही गेंद पर रोहित को पगबाधा आउट कर

दिया. जुनैद खान ने दूसरे ओवर में दो रन

दिए. तीसरे ओवर में मोहम्मद आमिर ने

टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका दिया.

उनकी तीसरी गेंद पर कोहली का पांच रन

पर अजहर अली ने कैच छोड़ा, लेकिन

चौथी गेंद पर कोहली को शादाब खान ने

लपक लिया. यह ओवर मैडन रहा. पांचवें

ओवर में धवन ने आमिर को दो चौके जड़े.

कुल नौ रन आए. 5 ओवर में इंडिया- 16/2.

छठे ओवर में युवराज ने चौका लगाकर पांच

रन बनाए. सातवें ओवर में आमिर की गेंद पर

लेगबाई से एक रन बना. आठवें ओवर में जुनैद

खान को धवन ने दो चौके जड़े. ओवर में नौ

रन बने. नौवें ओवर में आमिर ने टीम इंडिया

को तीसरा झटका दिया. उन्होंने शिखर

को 21 रन पर कीपर सरफराज से कैच करा

दिया. दसवें ओवर में मोहम्मद हफीज को

युवी ने तीन चौके जड़ दिए. ओवर में 14 रन

दिए. 10 ओवर में इंडिया- 47/3.

11 से 30.3 ओवर : टीम इंडिया 180 रन से

हारी

मोहम्मद आमिर ने 11वां ओवर मैडन

डाला. 12वें ओवर में गेंदबाजी में बदलाव

हुआ और हसन अली आक्रमण पर आए. ओवर

में तीन रन बने. 13वें ओवर में शादाब खान ने

युवराज सिंह (22) को पगबाधा आउट कर

दिया. 14वें ओवर में एमएस धोनी भी चार

पर कैच हो गए. 15वें ओवर में सात रन बने.

16वें ओवर में पांच रन बने. 17वें ओवर में भी

पांच रन बने और केदार जाधव (9) का

विकेट गिरा. 18वें ओवर में आठ रन बने. 19वें

और 20वें ओवर में कुल 13 रन बने. 21वें ओवर

में नौ रन बने. 23वें ओवर में हार्दिक पांड्या

ने लगातार तीन छक्के और एक चौका

लगाया. ओवर में 23 रन बने. 24वें ओवर में छह

रन बने. 25वें ओवर में तीन रन आए. 26वें ओवर

में पांड्या ने दो छक्के लगाते हुए ओवर में 15

रन बना लिए. 27वें ओवर में पांड्या (76 रन,

43 गेंद) रनआउट हो गए. 28वें ओवर में आठवां

विकेट गिर गया. जडेजा 15 रन बनाकर

लौटे. 29वें ओवर में अश्विन (1) आउट हुए.

31वें ओवर में टीम इंडिया 158 रन पर सिमट

गई.

पाकिस्तान की बैटिंग का पूरा

अपडेट..

पहले 10 ओवर : पाक टीम रही लकी, भुवी

की शानदार गेंदबाजी

खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान की ओर

से पारी की शुरुआत फखर जमां और अजहर

अली की नियमित ओपनिंग जोड़ी ने की.

टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की कमान

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने की. उन्होंने

पहला ही ओवर मैडन डाला. दूसरे ओवर में

तीन रन बने. तीसरे ओवर में भुवी ने चार रन

दिए. चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह की

पहली गेंद वाइड रही, फिर अगली गेंद पर

फखर जमां को जसप्रीत बुमराह ने एमएस

धोनी से कैच कराकर आउट कर दिया,

लेकिन नोबॉल हो गई. ओवर में तीन

अतिरिक्त सहित 12 रन बने. पांचवें ओवर में

आठ रन बने. 5 ओवर में पाक- 27/0.

छठे ओवर में पाक बल्लेबाजों ने बुमराह की

गेंदों पर नौ रन बनाए, जिसमें अजहर के दो

चौके शामिल रहे. सातवें ओवर में भुवी ने

दो रन दिए. आठवें ओवर में विराट ने आर

अश्विन को गेंद थमाई, जिसमें अजहर ने

छक्का जड़ते हुए फखर के साथ 10 रन बना

लिए. नौवें ओवर में भुवी ने कोई रन नहीं

बनाने दिया. मतलब ओवर मैडन रहा. दसवें

ओवर में अश्विन को चौके पड़ गया. ओवर में

आठ रन बने. 10 ओवर में पाक- 56/0.

11 से 30 ओवर : अजहर अली फिफ्टी

बनाकर आउट, फखर ने की धुनाई

11वें ओवर में बुमराह को फिर चौका लग

गया. ओवर में सात रन बने. 12वें ओवर में

अश्विन का भी बुरा हाल रहा. उनके ओवर

में चौके सहित छह रन आए. 13वें ओवर में

बुमराह ने पांच रन दिए. 14वां ओवर

अश्विन ने किया, जिसमें चार रन दिए.

15वें ओवर में हार्दिक पांड्या को एक

चौका लगा. ओवर में आठ रन बने. 15 ओवर

में पाक- 86/0.

16वें ओवर में स्पिनर रवींद्र जडेजा ने चार

रन दिए. 17वें ओवर में पांड्या ने तीन रन

ही बनाने दिए. 18वें ओवर में जडेजा को

अंतिम गेंद पर चौके सहित सात रन पड़े. 19वें

ओवर में पांड्या ने तीन रन दिए. 20वें ओवर

में जडेजा को फखर ने दो चौके लगाए. 20

ओवर में पाक- 114/0.

21वें ओवर में पांड्या ने फिर कसी हुई

गेंदबाजी की और चार रन ही खर्च किए.

22वें ओवर में जडेजा को फिर चौका लगा.

कुल सात रन बने. 23वें ओवर में लंबे इंतजार के

बाद टीम इंडिया को पहली सफलता

मिली. अजहर अली 59 रन (71 गेंद) रनआउट

हुए. 24वें और 25वें ओवर में छह रन खर्च हुए.

26वें ओवर में जडेजा को दो चौके और एक

छक्का पड़ा. ओवर में 16 रन बने. फिर 27वें

ओवर में अश्विन ने 17 रन दे डाले. 28वें, 29वें

और 30वें ओवर में कुल 12 रन आए. 30 ओवर

में पाक- 179/1.

31 से 50 ओवर : फखर शतक लगाकर आउट

31वें ओवर में फखर जमां ने अश्विन को

पहली ही गेंद पर चौका लगाकर करियर

का पहला शतक 92 गेंदों में पूरा किया.

ओवर में सात रन बने. 32वें ओवर में पाक ने

पांड्या की गेंदों पर पांच रन लिए. 33वें

ओवर में अश्विन ने नौ रन दिए. 34वें ओवर में

पांड्या ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता

दिलाई. उन्होंने फखर जमां को 114 रन

(106 गेंद) पर जडेजा से कैच कराया. 35वें

और 36वें ओवर में कुल 14 रन बने. 37वें ओवर

में 11 रन बने. 38वें और 39वें ओवर में कुल 19

रन खर्च हुए. 40वें ओवर में भुवी ने तीसरी

सफलता दिलाई और शोएब मलिक (12)

को केदार से कैच कराया. 40 ओवर में

पाक- 247/3.

41वें ओवर में जडेजा ने हफीज के हाथों दो

चौके खाते हुए 10 रन दिए. 42वें ओवर में

भुवी की गेंद पर एक चौका पड़ा और कुल

नौ रन बने. 43वें ओवर में केदार जाधव ने

पाक को चौथा झटका दिया. उन्होंने

बाबर आजम (46 रन, 52 गेंद) को युवराज

सिंह से कैच कराया. 44वें और 45वें ओवर में

कुल 24 रन बने. 46वें ओवर में 11 रन आए. 47वें

और 48वें ओवर में 13 रन बने. 49वें ओवर में 11

रन बने. 50वें ओवर में नौ रन बने. 50 ओवर में

पाक- 338/4.

इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फाइनल का

बनाया रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने मैदान पर उतरते ही सबसे

ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का

फाइनल खेलने का रिकॉर्ड बना लिया है.

उसके बाद वेस्टइंडीज की टीम है, जिसने

तीन बार खिताबी मैच खेले हैं. पिछले 6

साल के दौरान भारत ने चौथी बार

किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में

जगह बनाई है. भारत-पाकिस्तान की बात

करें, तो ऐसा नहीं है कि दोनों पहली बार

आईसीसी टूर्नामेंट का कोई फाइनल खेलने

जा रही हैं. इससे पहले दोनों ही टीमें साल

2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में

भिड़ीं थीं, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी

मार ली थी.

इसलिए परेशान होगी पाक टीम…

वैसे तो भारत और पाकिस्तान की टीमें

जब भी टकराती हैं, तो दोनों देशों के ही

फैन अपनी टीम को हारता हुआ देखना

पसंद नहीं करते, लेकिन इस मामले में पाक

क्रिकेट फैन कुछ ज्यादा ही एग्रेसिव रहते

हैं. जब भी पाकिस्तान टीम को भारत के

हाथों हार मिलती है, तो उनके

खिलाड़ियों का स्वदेश लौटना मुश्किल

हो जाता है. उन्हें वहां टमाटर और अंडों

का सामना करना पड़ता है. तभी तो वह

सऊदी अरब जैसी अलग-अलग जगहों से होते

हुए कुछ समय बीत जाने पर ही एक-एक करके

पाक लौटते हैं. ऐसे में पाक खिलाड़ियों के

मन में फाइनल मुकाबले में हार के बाद के

परिणाम का डर भी सता रहा होगा.

10 साल से भारत है हावी…

पिछले 10 साल के पीरियड में पाकिस्तान

का क्रिकेट नीचे की ओर गया है. इसका

कारण पाकिस्तानी धरती पर कई सालों

से इंटरनेशनल मैच नहीं होना है. गौरतलब है

कि पाक में आतंक के साये में बड़ी टीमें

वहां खेलने से मना करती रही हैं. पिछले 10

सालों के दौरान दोनों देशों के बीच 20

वनडे हुए हैं, जिनमें से भारत ने 12 में जीत

दर्ज की है, वहीं पाकिस्तान ने 8 मैच जीते

हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के रिकॉर्ड में दोनों

टीमें 2-2 से बारबरी पर हैं.

दोनों के बीच हुए 11 फाइनल, पाक

आगे…

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच

(वनडे और टी20 मिलाकर) अब तक 11

फाइनल हो चुके हैं, जिनमें 4 में भारत ने

खिताब जीता है, जबकि 7 खिताबी

जीत पाकिस्तान के नाम रही हैं. इनमें से

टीम इंडिया ने शरजाह में ही 4 फाइनल

हारे हैं. अंतिम बार खिताबी मुकाबले में

दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के पहले

संस्करण में 2007 के फाइनल में भिड़ीं थीं,

जिसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में

भारत ने जीता था.

वनडे इतिहास में भारत पर भारी

पाकिस्तान…

आईसीसी टूर्नामेंट में भले ही टीम इंडिया

की तूती बोलती हो, लेकिन वनडे

इतिहास पर नजर डालें, तो भारत और

पाकिस्तान के बीच अब तक 128 वनडे हुए

हैं, जिनमें पाकिस्तान ने 72 मैच और भारत

ने 52 जीते हैं, जबकि 4 मैचों का कोई

परिणाम नहीं निकला है.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर

धवन, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी

(विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव,

हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन,

रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और

भुवनेश्वर कुमार.

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान),

फखर जमां, बाबर आजम, अजहर अली,

मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली,

मोहम्मद आमिर, शादाब खान, जुनैद खान

और इमाद वसीम.

About WFWJ

Check Also

सात एकड़ में बना है महेंद्र सिंह धोनी का महलनुमा बंगला

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के परिवार नए घर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *