नईदिल्ली। SBI के नए नियमानुसार बैंक
अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस पर जुर्माना एक
अप्रैल से लागू हो जाएगा। नियमानुसार मेट्रो
शहरों के लिए न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपए,
शहरी इलाकों के लिए 3,000 रुपए, अर्ध शहरी
इलाकों के लिए 2,000 और ग्रामीण इलाकों के
लिए 1,000 रुपए खाते में रखना ही होंगे।
वही ATM से 4 बार से अधिक पैसा निकलने पर
150 रु टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज
मिलाकर कुल 173 कटेंगे।
यदि खाते में रकम और 5000 रुपए के मासिक
औसत के बीच अंतर 50 प्रतिशत या इससे कम
है तो एसबीआई 50 रुपए का शुल्क और इसके
साथ ही सेवा कर वसूलेगा। 50 से 75 फीसदी
का अंतर होने पर जुर्माना राशि 75 रुपए और
और 75 फीसदी से अधिक की कमी पर यह
शुल्क 100 रुपए (सेवा कर अलग) होगा।
आप हमें भेजिए। ईमेल-
[email protected]
या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को
बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या
अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई
कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो
वह [email protected]
पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य
के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके
या हटाया जा सके।