Breaking News
Home / खेल-जगत / IPL या देश में से किसे चुनेंगे द्रविड़?

IPL या देश में से किसे चुनेंगे द्रविड़?

नई दिल्ली
राहुल द्रविड़ जल्द ही ऐसी स्थिति में आ सकते हैं, जब उन्हें आईपीएल या देश के लिए कोचिंग में से किसी एक को चुनना होगा। बीसीसीआई नया कॉन्ट्रैक्ट तैयार कर रही है, जिसमें हितों के टकराव की स्थिति को रोकने के लिए इस तरह का प्रावधान किया जा रहा है। गौरतलब है कि ‘दीवार’ नाम से मशहूर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इस समय इंडिया ‘ए’ और अंडर-19 टीम को कोचिंग दे रहे हैं। इसके अलावा वह दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से भी मेंटर के तौर पर जुड़े हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई नए कॉन्ट्रैक्ट की तैयारी में है, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक होगा। प्रशासकों की समिति (सीओए) नया कॉन्ट्रैक्ट 12 महीने के लिए देगी। इसमें जो प्रावधान किए जा रहे हैं उसके मुताबिक दो पदों पर साथ नहीं काम किया जा सकेगा। इस समय राहुल का बीसीसीआई के साथ 10 महीने का कॉन्ट्रैक्ट है, जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ 2 महीने का करार है।

अखबार ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से कहा है कि द्रविड को नए प्रावधान से कोई परेशानी नहीं। जो पैसा उन्हें आईपीएस से मिलता वह बोर्ड दे देगा। रिपोर्ट में कहा है गया है कि टीम इंडिया से जुड़े संजय बांगड़, आर श्रीधर, पैट्रिक फरहात के साथ भी इसी तरह की स्थिति होगी।

About Sbadmin

Check Also

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिपः साक्षी, विनेश और दिव्या ने जीता रजत

नई दिल्लीः रियो ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साक्षी मलिक सहित तीन महिला पहलवानों ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *