Breaking News
Home / देश / मध्य प्रदेश / जबलपुर / 2773 घरों में हुई मच्छरों के लार्वा की जांच।

2773 घरों में हुई मच्छरों के लार्वा की जांच।

जबलपुर@ कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में जिला मलेरिया अधिकारी की टीम के द्वारा दो हजार 773 घरों में मच्छरों के लार्वा का सर्वे कार्य किया गया। जिसमें 11 हजार 462 कंटेनरों में मच्छरों के लार्वा की जांच की गई। जिसमें 38 घरों में 51 कंटेनरों में लार्वा पाये गये। जनसमुदाय को लार्वा की पहचान एवं विनष्टीकरण की शिक्षा दी गई एवं 472 बुखार पीड़ित रोगियों की आरडी किट के द्वारा जांच की गई। जिसमें मलेरिया पॉजिटिव शून्य था। सीएचसी पनागर के ग्राम कंदराखेड़ा में पॉजिटिव रोगी फालोअप एवं सर्वे कार्य का निरीक्षण डॉ. राकेश पहारिया जिला मलेरिया अधिकारी एवं नवीन यादव द्वारा किया गया।

About Sbadmin

Check Also

14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *