नई दिल्लीः सरकार के निर्देश के अनुसार रिजर्व बैंक ने 1000 रुपए के नए नोट जारी करने की
तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने 1000 रुपए की नई करेंसी
की प्रिंटिंग का काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार पहले यह नोट जनवरी में लागू किए जाने थे लेकिन 2000
रुपए की करेंसी जारी होने के बाद मची अफरातफरी के बीच रिजर्व
बैंक और सरकार ने 500 रुपए की करेंसी को जल्दी जारी कर दिया था।
शामिल हैं ज्यादा सिक्योरिटी फीचर्स
एक हजार रुपए के नए नोट अलग डिजाइन और पहले से ज्यादा
सिक्योरिटी फीचर्स के साथ छापे गए हैं।
हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 1000 रुपए की
नई करेंसी को जारी करने की
तारीख पर अभी कुछ नहीं
कहा जा सकता है। गौरतलब है कि नोटबंदी लागू होने
के बाद रिजर्व बैंक ने बेहतर सुरक्षा फीचर्स और
मंगलयान की फोटो से युक्त 2000 रुपए और 500
रुपए की नई करेंसी जारी
की है। माना जा रहा है कि बाजार में उतारी
जाने वाली नई 1000 रुपए की
करेंसी में भी ऐसे ही सुरक्षा
फीचर्स के साथ मंगलयान की फोटो देखने
को मिलेगी।
Check Also
कटनी में हुई डॉक्टर की गिरफ्तारी!
कटनी। 500 करोड़ से ज्यादा के हवाला मामले में पुलिस ने दो आरोपियों डॉ जीनेंद्र …