Breaking News

शिक्षको की कमी,पढ़ाई व्यवस्था चौपट।

अध्यापन कक्ष 6 कक्षाये है 11 जिससे पढाई ठप्प


दमोह: हिण्डोरिया  कन्या हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राओ केा पढाई एवं वैठक व्यवस्था ना होने के कारण अध्यापन कार्य हो रहा है प्रभावित अध्यापन कक्ष है 6 कक्षाये है 11 शेष 5 कक्षाये मिडिल एवं प्राइमरी स्कूल में लग रही है वरसात में पानी गिरने के कारण प्राईमरी स्कूल में पानी भर जाता है जिससे छात्राओ केा वरामदे में खडा होना पडता है एक कमरे में 50 से 60 छात्राओ के वैठने की क्षमता है जवकि छात्राये 80 से 90 तक इन कमरो मे ंवैठती है जिससे उन्हे भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है ं कक्षा 9 वी मे ं250 छात्राये है जिनके चार सेक्सन वने हये है इसी प्रकार कक्षा 10 वे  240 छात्राये दर्ज है इनके भी तीन सेक्सन भी वने हये है इसी तरह कक्षा 11 वी में 152 छात्राओ की दर्ज सख्या  है इनके दो सेक्सन वने हुये है कक्षा 12 वी 126 छात्राये इनके दोे सेक्शन वने हुये है अध्यापन कार्य के लिये वहा वर्तमान में 5 शिक्षक है जवकि कक्षाये के सेक्शन 11 वने हुये है जिससे पढाई ठीक ढग से नही हो पा रही है कक्षा 10 वी की छात्रा दुर्गा ठाकुर , ज्योति अहिरवार, भारती साहू, ने वताया कि नये शिक्षा सत्र को चालू हुये लगभग 1 माह को होने को है । किंतु स्कूल में शिक्षको की कमी के चलते अध्यापन कार्य नही हो पा रहा  है कक्षा में 80 से 90 छात्राये वैठती है जिससे शिक्षक को पढाई के लिये जगह ही नही वचती छात्रा गायत्री तिवारी उमा विश्वकर्मा , जीनत परवीन , ने वताया कि कमरेा में ज्यादा छात्राये होने से हम ठीक ढग से वैठ नही पाते एक दूसरे के उपर पैर रखकर वैठना पडता है छात्रा वंदना अहिरवार , पूजा लोधी , भागवती पटेल , रहीशा सिफा , ने वताया प्राईमरी स्कूल भवन की हालात जर जर है जव भी पानी गिरता है तो पानी स्कूल में भर जाता है उपर से टपकता रहता है जिससे हम छात्राओ केा वरामदे में खडा होना पडता है इस कारण पढाई प्रभावित हो रही है ।


इस संवंध में प्राचार्य वी एस ठाकुर का कहना है कि शिक्षको की कमी के कारण एवं कमरो की कमी से अध्यापन कार्य प्रभावित हुआ है शीघ्र ही अतिथि शिक्षको की भर्ती विभाग द्वारा की जा रही है छात्राओ की वैठक व्यवस्था के लिये हायर सेकेण्डरी स्कूल की विल्डिंग की मांग के  लिये शासन को पत्र भेजा गया है । अभी हाल मे 5 कक्षाये मिडिल एवं प्राईमरी स्कूल में लग रही है ।

[संवाददाता@अनुराग गौतम दमोह ]

[www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]

TRUSTED SOURCE FOR NEWS

अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|

नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।

About WFWJ

Check Also

14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *