कुछ महीने पहले एक बेहद अनोखी ख़बर हम आपके सामने लाए थे, जिसमे 24-वर्षीय एक अमेरिकी युवती को शादी के बाद पता चला था कि उसका पति दरअसल उसी का दादा है, और अब ब्राज़ील में एक मिलती-जुलती घटना में सात साल से शादीशुदा एक जोड़े को पता चला कि दरअसल वे सगे भाई-बहन हैं…
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 39-वर्षीय एड्रियाना और उसके 37-वर्षीय पति लियांड्रो अपनी-अपनी मां को तलाश कर रहे थे, जिन्होंने उन्हें बचपन में ही छोड़ दिया था… 10 साल से एक-दूसरे से परिचित, और छह साल की बेटी के अभिभावक एड्रियाना और लियांड्रो साओ पाउलो में रहते हैं, और कई सालों से अपनी ‘मांओं’ को खोज रहे थे…
लियांड्रो को उसकी मां ने तब छोड़ दिया था, जब वह आठ साल का था, और उसे उसकी सौतैली मां ने पाल-पोसकर बड़ा किया, जबकि एड्रियाना को एक साल की उम्र में ही मां ने छोड़ दिया था, और उसे उसके पिता ने पाला…
विदेशी मीडिया में प्रकाशित ख़बरों के अनुसार, एड्रियाना ने एक दिन ब्राज़ीली रेडियो स्टेशन ‘ग्लोब रेडियो’ के कार्यक्रम ‘द टाइम इज़ नाओ’ पर फोन किया, जो बिछड़े रिश्तेदारों को तलाशने और मिलाने का ही काम करता है… उस कार्यक्रम के दौरान एड्रियाना की बात अपनी मां से हो गई, जिसमें मां ने उसे बताया कि उसका लियांड्रो नामक एक भाई भी है, और यह बात सुनकर एड्रियाना भौंचक्की रह गई…
अख़बारों में प्रकाशित समाचारों के अनुसार, एड्रियाना और लियांड्रो इस रहस्योद्घाटन से भौंचक्के ज़रूर रह गए थे, लेकिन अंततः उन्होंने फैसला किया है कि वे एक-दूसरे से अलग नहीं होंगे, और पति-पत्नी की तरह ही ज़िन्दगी बसर करेंगे…

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Star Bhaskar Web Live-News Portal