Breaking News

नर्मदा परिक्रमा का शुभारंभ 30 सितम्बर से- दिग्विजय सिंह।

दिग्विजय सिंह जी का परिक्रमा दौरा 

स्टार भास्कर डेस्क: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह जी की नर्मदा परिक्रमा का शुभारंभ 30 सितम्बर 2017, दिन शनिवार को होगा। श्री सिंह 30 की सुबह 9 बजे सड़क मार्ग से कार द्वारा झोतेश्वर से नरसिंहपुर के बरमान खुर्द घाट के लिए प्रस्थान करेंगे और करीब 10:30 बजे नर्मदा जी के दक्षिण तट पर स्थित बरमान खुर्द घाट पहुचेंगे। वे बरमान खुर्द घाट में माँ नर्मदा जी की विधिविधान से पूजा करेंगे तथा दोपहर 3 बजे बरमान घाट से पैदल परिक्रमा शुरू करेंगे और करीब शाम को 5 बजे बरिया घाट पहुचेंगे जहां रात्रि विश्राम होगा।

दिग्विजय सिंह जी दूसरे दिन दिनांक 1 अक्टूबर17, रविवार को सुबह 7 बजे बरिया घाट से पुनः परिक्रमा आरम्भ करेंगे और 9 बजे अंडिया घाट पर स्थित राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। 10 बजे अंडिया घाट से चलकर 11 बजे लिंगा घाट पहुचेंगे जहां दोपहर भोज व विश्राम होगा। दोपहर 2 बजे लिंगा घाट से चलकर 4 बजे कोठिया घाट पहुचेंगे जहां रात्री भोज व विश्राम होगा।

परिक्रमा के तीसरे दिन दिनांक 02 अक्टूबर’17 दिन सोमवार को सुबह 7 बजे कोठिया घाट से चलेंगे और 10 बजे बिछुआ पहुचेंगे जहाँ भोजन व विश्राम होगा। दोपहर 2 बजे बिछुआ से नरवारा, खेड़ा खकरिया होते हुए भटेरा घाट पहुचेंगे । भटेरा में ही रात्री भोज व विश्राम होगा।

[रिपोर्टर@तीरथ पनिका -अनूपपुर,मध्यप्रदेश]

About WFWJ

Check Also

CM ने चरगाँव के शहीद गिरजेश कुमार के परिजनों से की फोन पर बात

स्टार भास्कर डेस्क/मण्डला@ भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात मंडला जिले के चरगाँव निवासी गिरजेश कुमार उद्दे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *