Breaking News
Home / देश / मध्य प्रदेश / नरसिंहपुर / सरपंच सचिवों का अनिश्चित कालीन धरना

सरपंच सचिवों का अनिश्चित कालीन धरना

नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के जनपद मैदान में सरपंच सचिव का सामूहिक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन |

अनिश्चित कालीन धरने का आज तीसरा दिन है जिले की हर तहसील की जनपद में सचिव सरपंच सामूहिक रूप से धरने पर बैठे हुए हैं सरपंच अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर और सचिव अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं उनका साफ़ कहना है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक वो अपनी हड़ताल ख़त्म नहीं करेंगे |  

सरपंचों की मांगे:-

1.मुख्यालय सड़क ग्राम पंचायत से बनाई जावें |

2.पंचायतों में आकस्मिक व्यय मद स्वीकृत किया जावे |

3.सांसद/विधायक/जिला पंचायतों की भांति सत्कार भत्ता 5000 दिया जावे |

4.ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता कम में आवश्यक कार्यों का निर्धारण ग्राम सभा ग्राम पंचायत सरपंचों को अधिकार दिया जावे |

5.सरपंचों को बीपीएल/ राशन कार्ड बनाने का अधिकार दिया जावे |

6 .पंचायतों को राजस्व विभाग से पूर्णता मुक्त किया जावे |

7.पंचायतों को विहित प्राधिकार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बनाया जाये |

8.पंच परमेश्वर की राशि 20 प्रतिशत से बढाकर 40 प्रतिशत की जावे |

9.प्रधानमंत्री आवास योजना के अपात्र हितग्राहियों को पात्र किया जावे |

10.महिला सरपंचों की सुविधा की द्रष्टि से सरपंच प्रतिनिधि नियुक्ति करने का वैधानिक अधिकार दिया जावे |

सचिवों की मांगे :-

1.पंचायत सचिव को सहायक अध्यापक के समान वेतन देने की 24 मार्च 2013 की घोषणा क्रमांक 3142 अर्थात 6वा वेतनमान दिये जाने के तत्काल आदेश जारी किये जायें |

2.पंचायत सचिव को अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ 2008 से दिये जाने के आदेश जारी किये जाये |

3.पंचायत सचिवों को 5 माह से वेतन नहीं मिला है प्रतिमाह 5 तारीख तक नियमित भुगतान के लिये एक मुश्त बजट एवं आदेश जारी किये जाये |

4.मुख्यमंत्री की घोषणा के पालन में अंशदायी पेंशन योजना के आदेश जारी होने के बाद 4 साल से क्रियान्वयन नहीं हुआ तत्काल आदेश दिनांक से ही पेंशन का क्रियान्वयन किया जाये |

About Sbadmin

Check Also

14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *