Breaking News
Home / देश / मध्य प्रदेश / मंडला / सम्पूर्ण भारत से महत्वपूर्ण हस्तियाँ वन्दना (प्रीति) कुलस्ते के विवाह समारोह में शामिल हुईं ।

सम्पूर्ण भारत से महत्वपूर्ण हस्तियाँ वन्दना (प्रीति) कुलस्ते के विवाह समारोह में शामिल हुईं ।

सम्पूर्ण भारत से महत्वपूर्ण हस्तियाँ वन्दना (प्रीति) कुलस्ते के  विवाह समारोह में शामिल हुईं ।सभी ने सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए अपनी शुभकामनायें दी ।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी श्रीमति साधना सिंह सहित  जेवरा (बबलिया) पहुंचे। उन्होंने केन्द्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के आवास में पहुंचकर उनकी पुत्री वन्दना (प्रीति) के विवाह समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने कन्या को आशीर्वाद देते हुए उनके भावी सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए अपनी शुभकामनायें दी। इस अवसर पर श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक निवास श्री रामप्यारे कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति संपतिया उईके, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शैलेष मिश्रा, श्री रतन ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनायें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्री कुलस्ते के आवास पर पहुंचकर उनकी कन्या वंदना के सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए अपनी शुभकामनायें व्यक्त की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगभग एक घंटे श्री कुलस्ते के आवास में रूके।

मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य जेवरा (बबलिया) पहुंचे

        मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य जेवरा (बबलिया) पहुंचे। उन्होंने केन्द्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के आवास में पहुंचकर उनकी पुत्री वन्दना (प्रीति) के विवाह समारोह में सम्मिलित हुए।

उन्होंने कन्या को आशीर्वाद देते हुए उनके भावी सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए अपनी शुभकामनायें दी। इस अवसर पर श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक निवास श्री रामप्यारे कुलस्ते,डॉ. रामनाथ कुलस्ते जिला मंडला के उपसंचालक पशुचिकित्स सेवाएं डॉ. एस एस चौधरी सहित डॉ. आर एम् भुरमुदे , ऐ. के दुबे, गौलिया जी, एन एस मरावी, जितेंद्र  चंद्रोल सहित अन्य पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने भी सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए अपनी शुभकामनायें दी एवम् 

पशुपालन मंत्री से भेट की ।

About Sbadmin

Check Also

नारायणगंज थाना टिकरिया मे महिला का दिन दहाड़े मर्डर।

महिला गायत्री कुडापें निवासी पड़रिया का बका मार के हत्या, हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में​ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *