मंडला: नारायणगंज ,ग्राम मैली में “श्री श्री 1008श्री फक्कड़ दादा जी की तपो भूमि एवं “श्री त्यागी जी महाराज “के स्थल नागाटेकरी में श्रीमद्भागवत कथा का आज कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ किया गया है। यह कथा एक सप्ताह चलेगी ,भागवताचार्य पं. श्री राजेश मिश्रा जी(श्री महामाया महाकाली मंदिर)जबलपुर, द्वारा कथा अमृत वर्षा की जा रही है।
ग्राम वासियो ने सभी श्रद्धालुओं से कथा में एक सप्ताह तक प्रतिदिन उपस्थिति होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।
आज श्रीकृष्ण लीला हुई जिसमे सभी श्रद्धालुओं ने बहुत आनंद प्राप्त किया। नागा टेकरी ग्राम मैली में सभी सभी भक्तो के बीच ऐसा लग रहा था मनो जैसे कृष्ण नागरी में पहुँच गए है।भागवताचार्य-पं. श्री राजेश मिश्रा जी ने कथा अमृत वर्षा ी करते हुए अवतारो की कथा,जड़ भरत चरित्र ,प्रहलाद चरित्र का बहुत बहुत सुंदर वर्णन किया सभी ग्राम वासियो ने ी कल रूकमणी विवाह में सपरिवार पहुचने एवं पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।
आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा निम्न अनुसार है-
दिनांक-22/01/2017 -रविवार-रुकमणि विवाह, दिनांक-२३/०१/२०१७ -सुदामा चरित्र एवं अंतिम दिवश दिनांक-२४/०१/२०१७ -मंगलवार के दिन दोपहर 2 बजे से गीता पाठ एवं हवन भंडार तथा पुराण कथा वाचन,भक्ति संगीत ।