“श्रमवीर पत्रकार कल्याण संघ(WFWJ)” की नरसिंहपुर जिला इकाई का गठन।
नरसिंहपुर: श्रमवीर पत्रकार संघ की पत्रकार बैठक सम्पन्न हुई,जिसमे पत्रकारिता एवं पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं एवं उनके निराकरण संबंधि चर्चा की गईं,श्रमवीर पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संयोजक श्री मनु मिश्रा ने पत्रकार जगत में लगातार सक्रियता पूर्वक कार्य कर रहे पत्रकारों की सराहना करते हुए,नए उभरते हुए पत्रकारों को भी बढ़ावा देने की बात की ,इसके अलावा, श्रमवीर पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय सचिव विकास सराफ जी ने पत्रकार जगत में व्याप्त विसंगतियों एवं पत्रकारों के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए,अच्छा कार्य कर रहे नवीन पत्रकारों का प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन करने की बात कही,एवं उन्होंने श्रमवीर पत्रकारों की मेहनत की व्याख्या करते हुए कहा कि समुद्र से मोती ढूढ़ने का कार्य छोटे अखबारों के एवं श्रमवीर पत्रकार ही करते हैं,अधिकांश बड़े एवं भृष्टाचार के मुद्दे छोटे अखबारों के पत्रकारों द्वारा ही संज्ञान में लाये जाते हैं,श्रमवीर न्यूज पोर्टल संघ के राष्ट्रीय संयोजक अंकित श्रीवास्तव ने न्यूज पोर्टलों की उपयोगिता एवं महत्व को बताते हुए,न्यूज पोर्टल पत्रकारों को भी तवज्जो देने की बात कही।
इसके अलावा नरसिंहपुर से वरिष्ठ पत्रकार दीपक श्रीवास्तव ने भी सभी पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए पत्रकार हितों एवं संगठनों के महत्व को समझाया,नरसिंहपुर के वरिष्ठ पत्रकार वारिज वाजपेयी, अमर नौरिया एवं समीर खान द्वारा सभी पत्रकारों को संबोधित किया गया।
इनका हुआ सम्मान
श्रमवीर पत्रकार कल्याण संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा नरसिंहपुर में लगातार शक्रिय एवं बेबाक पत्रकारिता करने बाले कुछ पत्रकारों को सम्मानित किया गया सम्मान हेतु पत्रकारों के नामो का चयन स्वयं राष्ट्रीय संयोजक श्री मनु मिश्रा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा किया गया,जिनमे श्री दीपक श्रीवास्तव,श्री ब्रजेश दीक्षित,श्री नीलेश जाट श्री वारिज बाजपेयी, श्री दीपचंद्र जाटव,एवं श्री समीर खान जी को सम्मान पत्र देकर निरंतर इसी प्रकार पत्रकारिता छेत्र में नाम रौशन करते रहने की अपेक्षा की गई।इसके साथ नरसिंहपुर में दिन रात शक्रियता पूर्वक अपने कार्य से अखबारों को तस्वीरें उपलब्ध कराने बाले पत्रकार जगत के फोटोग्राफरों का भी सम्मान किया गया जिनमें श्री संजय राय जी,राजेश दुबे जी,एवं श्री अरविंद सिंह जी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संगठन के बने पदाधिकारी
इस अवसर पर लगातार पत्रकारिता के माध्यम से अपनी बेहतर और बेबाक पत्रकारिता के लिए पहचाने जाने बाले स्वदेश जिला ब्यूरो ललित श्रीवास्तव जी को श्रमवीर पत्रकार कल्याण संघ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया,गौरतलब है कि ललित श्रीवास्तव पहले से ही श्रमवीर न्यूज पोर्टल संघ के जिला संयोजक का दायित्व निर्वहन कर रहे थे।एवं नवभारत के जिला ब्यूरो एवं समाजसेवी छवि के धनी विपिन जी बैरागी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।इन नियुक्तियों से पत्रकार साथियों में हर्ष व्याप्त रहा एवं,सभी साथियों द्वारा फूलमालाओ एवं मिठाईया खिलाकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का स्वागत किया।राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गईं एवं संगठन का कुशल नेतृत्व कर निडर एवं निष्पक्ष पत्रकारो को संगठन का हिस्सा बनाते रहने की बात कही।
[डायरेक्टर-शैलेष दुबे]