Breaking News
Home / देश / मध्य प्रदेश / जबलपुर / श्रद्धा खापरे व डॉ. अर्जुन आईएसजेडएस चीन के मेम्बर नियुक्त।

श्रद्धा खापरे व डॉ. अर्जुन आईएसजेडएस चीन के मेम्बर नियुक्त।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ शासकीय मो.ह. गृह विज्ञान महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग में शिक्षण सेवा दे रहे युवा वैज्ञानिक सम्मानित श्रद्धा खापरे एवं वर्ल्ड रिकार्ड्स होल्डर डॉ. अर्जुन शुक्ला को शोध एवं शिक्षण सेवा के आधार पर आगामी 05 वर्ष के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ जूलॉजिकल साइंसेज, बीजिंग चाइना का सदस्य नियुक्त किया गया है l यह संस्था प्राणीविदों और प्राणी संगठनों के बीच संचार करके प्राणीशास्त्र को बढ़ावा देने हेतु विगत कई वर्षों से कार्य कर रही है ।

श्रद्धा खापरे व डॉ. अर्जुन शुक्ला द्वारा जबलपुर नर्मदा क्षेत्र के तितलियों एवं बेन्थोस पर शोध कार्य कई वर्षों से किया जा रहा है l साथ ही थॉमसन रॉयटर्स, वेब ऑफ़ साइंस के इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ एंटोमोलोजी, दिल्ली द्वारा आप दोनों को संपादकीय बोर्ड में भी शामिल किया गया है l आप दोनों ओ.ऍफ़.के महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. रीता भंडारी के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं l

About Sbadmin

Check Also

14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *