Breaking News

शिवसेना ने सौंपा शहडोल कमिश्नर को ज्ञापन।

अनूपपुर: मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों मे व्यापक भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर चल रहा है, जिसका एक प्रमुख कारण है कि शासन के विभिन्न विभागों मे कई अधिकारी व बाबू वर्ग के कर्मचारी जो लगातार तीन वर्षों से पदस्थ हैं, जब कि नियमानुसार तीन वर्ष से अधिक एक स्थान पर पदस्थ नही रह सकते।

उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुये शिवसेना राज्य उपप्रमुख मा. राजवीर पनिका व शहडोल संभाग प्रमुख मा. संजीव कुमार गुप्ता ने दिनांक 23/10/2017 को श्रीमान बी.एम. शर्मा जी, (कमिश्नर शहडोल संभाग) को ज्ञापन सौंपा, जिसमे यह माँग किया गया है कि संभाग मुख्यालय मे वे सभी अधिकारी तथा बाबू वर्ग के कर्मचारी जो तीन वर्षों से लगातार पदस्थ हैं, उनका स्थानांतरण तत्काल किया जावे, जिससे की भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर अंकुश लगाया जा सके, उक्त ज्ञापन को सहजता से स्वीकार कर श्रीमान संभागायुक्त महोदय ने अपनी सहमति देते हुये कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिये यह एक अच्छी पहल है, शिवसेना के इस पहल का हम स्वागत करते हैं ।

तीरथ पनिका,
संवाददाता – स्टार भास्कर न्यूज़ अनूपपुर (म.प्र.)

About WFWJ

Check Also

14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *