Breaking News

लॉन्च हुआ दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन !

बर्सिलोना में हो रहे मोबाइल वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में ZTEकंपनी ने दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च
कर दिया है। यह 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है जो
नेटवर्क 2020 तक आ सकता है। कंपनी ने इस फोन के
बारे में कहा कि ‘गिगाबाइट फोन’ दुनिया का पहला ऐसा
फोन है जिसकी डाउनलोडिंग स्पीड 1 जीबी प्रति
सेकेंड तक होगी।

1 सेकेंड में डाउनलोड होगी मूवी-

कंपनी के मुताबिक ZTE का यह गिगाबाइट स्मार्टफोन
है जिसमें 1GBPS की डाउनलोडिंग स्पीड है। यह 4G
की पहली जनरेशन से 10 गुना फास्ट है। ऐसे में इस
स्पीड से एक पूरी मूवी महज एक सेकेंड में डाउनलोड
की जा सकती है।

क्या है इस फोन की खासियत?

इस फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835
प्रोसेसर होगा। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि टेक
कंपनियां 5जी यानी पांचवे जेनरेशन के नेटवर्क को
सपोर्ट करने वाली डिवाइस बनाने में लगी हैं। ताकि
आने वाले समय में लोग अपने स्मार्टफोन पर ही फिल्म
और टीवी देख सकें। साउथ कोरियन कैरियर KT
Corp का लक्ष्य Pyeongchang में होने वाले
विंटर ओलंपिक 2018 में 5G नेटवर्क का ट्रायल
करना है।

2020 तक आएगा 5जी नेटवर्क-

चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी
ZTE ने स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित MWC
2017 में दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च
किया है। गिगाबाइट फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट
करता है। कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का पहला
स्मार्टफोन है जिसमें सुपर स्पीड वाले 5G नेटवर्क का
सपोर्ट दिया गया है। हालांकि फिलहाल 5जी नेटवर्क
2020 तक आने की संभावना है।

About WFWJ

Check Also

चीतों के नामकरण को लेकर PM मोदी ने लोगों से मांगे सुझाव- जानें मन की बात में क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *