जिला अध्यक्ष तनुज पाराशर की घोषणा।
दमोह। दिनांक 25 जुलाई 2017 दिन मंगलवार को स्थनीय राम मंदिर प्रांगण में लघु व्यापारी संघ जिलाध्यक्ष तनुज पाराशर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई हैं जिसमें उपाध्यक्ष पंकज सोनी महामंत्री, शंलेन्द्र जैन कोषाध्यक्ष, पप्पू पंडा प्रभारी मंत्री, वीनू नेमा प्रभारी मंत्री, मानकलाल सूचना मंत्री, पुष्पेन्द्र प्रवक्ता, नरेश चैबे बैठक का संचालन, नरेश चैबे ने किया अध्यक्ष तनुज पाराशर का स्वागत किया सब्जी बाजार से आये व्यापारी सुरेश पटैल, सुनील जैन, लेखनी देखनी, खेमचंद राठौर, संतोष सैनी, उमेश मेहरा, महराज उपाध्यक्ष पंकज सोनी का स्वागत शंकर अठ्या, देवी रघुवंशी, राजकुमार असाटी, उमेश सेन, धीरज असाटी, पंचू जैन, सुरेश रैकवार, राहुल ठाकुर, परम रैकवार, रवि सेन, देवेन्द्र सोनी, लक्ष्मी नारायण नामदेव, प्रवक्ता, नरेश चैबे, का स्वागत गजेन्द्र चैरसिया, पप्पू, सोनू असाटी, संतोष सैनी, राहुल असाटी, खेमचंद्र राठौर, चंदा बाई, संतोष रानी, दशोदा बाई, सब्जी व्यापारी रानीबाई, खिलान मलैया, प्रेमरानी, द्रोपती महामंत्री, शैलेन्द्र जैन, का स्वागत गोपीचंद गुप्ता, कालूराम जैन, कल्लू गुप्ता, सुरेश राठौर, रमेश पटैल, रामलाल पटैल, राजकुमार पटैल, संजय असाटी, परम सींग सिंह ठाकुर, देवेन्द्र कुमार नेमा, कल्लू, कपिल चैरसिया, शनिवार अहिरवार, आशारानी पटैल, दिनेश सोनी, पवन चैरसिया, सपीलभगत, राहुल खटीक, सुषराटी, बृजेश नामदेव सचिव,
मनोज जैन, का स्वागत अजय खटीक, अकरम कचैरा, इमरत कचैरा, मुकेश खटीक, निक्की खान, संजय खटीक, आसिफ अली, लतीफ खान, सलमान खान, राजा अहिरवार, कोषाध्यक्ष पप्पू पंडा का स्वागत नितिन सोनी, अजय, भगवत साहू, रासिद खा, रवि चैरसिया, गोलू एवं संदेश जैन, कमलेश, मुन्नालाल पटैल, असलम खां, संतोष कुमार सेन, सूरज चतुर्वेदी, सचिन नामदेव, प्रेमशंकर खटीेक, प्रभारी मंत्री बीनू नेमा का स्वागत पप्पू सुनील असाटी, महेम्मद शहीद, सहिल राईन, मनोहर रजक, रज्जो बाई, रामरानी, चंदा रानी, प्रेमबाई, साधना, प्रेमबाई, दामकोरी, गोर्वधन मलैया, मोहन लाल अहिरवार, प्रभारी मंत्री मोनकलाल चैरसिया, का स्वागत भगवानदास, लक्ष्मी, गुड्डीबाई, सचिन राठौर, प्रशांत चैरसिया, शिचरण पटैल्, शकीर सुनील जैन, उमाशंकर राजपूत, चंदारानी आदि ने किया और बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। इसके बाद अध्यक्ष तनुज पाराशर ने अपने विचार रखते हुये कहां यह लघु व्यापारी संगठन उन छोटे व्यापारियों को संघ हैं जिनको शासन प्रशासन से नजर अंदाज किया गया हैं अब हमारा संगठन बनने हैं हमे शासन प्रशासन में अपनी बात रखने का मौका मिलेगा और हमें कोई नजर अंदाज नहीं करेगा और हमारी बात सुनी जायेगी सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया और संगठन को मजबूत करने की अपील की बाद में महांमंत्री शैलेन्द्र जैन ने अपने उद्बोधन में संगठन को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आहवान किया हैं जिससे हम अपनी शक्ति बढ़ा सकते हैं और बढ़ी से बढ़ी ताकतो को अपने संगठन के आगे झुका सकते हैं अगली संगठन की बैठक का आयोजन जो 15 अगस्त को रखा गया था। कृष्ण जमोत्सव होने के कारण रद्द की जा रही हैं एवं अगली बैठक की सूचना बहुत जल्दी दी जायेगी।
[संवाददाता@अनुराग गौतम दमोह ]
[www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।