रीवा – जिले के समस्त प्राकृतिक, पुरातात्विक महत्व के दर्शनीय स्थलों, संरक्षित स्मारकों एवं पर्यटन स्थलों में आयोजित किये , स्थानीय जनजागरूकता कार्यक्रम , स्थानीय स्तर पर तैयार किये जायेंगे गाइड ।
पर्यटकों से बेहतर व्यवहार, भाषायी ज्ञान एवं उन्हें प्रामाणिक इतिहास की जानकारी देने स्थानीय गाइडों को प्रशिक्षण देगा रीवा टूरिज्म सोशल मीडिया ग्रुप ।धरोहरों को सहेजने में स्थानीय समुदाय की सहभागिता महत्वपूर्ण है। साथ ही धरोहर स्थलों में स्थित स्मारकों दीवारों को स्थानीय असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए भी जनजागरूकता कार्यक्रम होंगे ।
प्राकृतिक पुरातात्विक महत्व के स्थलों के आस पास स्थित गाँवों की ग्रामीण संस्कृति, लोककला, लोकनृत्य को पहचान दिलाने भी उन्ही स्थलों में जनजागरूकता कार्यक्रमों में शामिल करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को अवसर दिया जायेगा । जिससे वो यहाँ आने वाले, ठहरने वाले पर्यटकों का स्थानीय स्तर पर मनोरंजन कर सकेंगे । पर्यटकों की सेफ्टी सिक्योरिटी हेतु स्थानीय जनसमुदाय को जनजागरूकता कार्यक्रमों में जागरूक किया जायेगा ।
सर्वेश सोनी
रीवा टूरिज्म सोशल मीडिया ग्रुप
Tags STAR BHASKAR
Check Also
14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।
स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …