Breaking News

मोटो ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन

मोटो ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन की
रिलीज डेट 26 फरवरी तय की है. मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक कंपनी MOTO जी5 और जी5 प्लस
लॉन्च करने वाली है. बताया जा रहा है कि इन दोनों
ही फोन को बार्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांफ्रेंस में
लॉन्च किया जाएगा.

कैसा होगा फीचर्स
बता दें कि Moto G5 और Moto G5 plus
अपने पिछले वर्जन से अपडेटेड होगा, इसमें कई
हाईटेक फीचर्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिल
सकती है. हालांकि, इन फोन्स को लेकर कोई भी
आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा
रहा है कि Moto G5 plus 5.5-इंच फुल एचडी
डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन से पावर्ड हो
सकता है. यह भी संभव हो कि इस स्मार्टफोन में
4GB रैम और 16 GB या 32 GB इनबिल्ट मेमोरी
के विकल्प के साथ मिले. इतना ही नहीं इन दोनों ही
स्मार्टफोन में कैमरा 16MP रिअर और 5MP
सेल्फी कैमरा हो सकता है. इसकी बैटरी क्षमता
3,080 mAh की होगी.
कैमरा के अलावा यह भी है हाईटेक
Moto G5 के 4जी स्मार्टफोन के लिए भी कई
अफवाहें फैलाई गई है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं
मिलेगा, जो यूजर्स को थोड़ा निराश कर सकता है.
वहीं, इसमें 16 GB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता होगी.
13MP रिअर कैमरा दिया गया है. कीमत का
अंदाजा सिर्फ अभी Moto G5 plus के लिए ही
लगाया गया है, जो कि 26,500 रुपये के करीब हो
सकता है.

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर
बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे
कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो
अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वहstarbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें।
साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें।
जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा
सके ।

About WFWJ

Check Also

फेसबुक ला रहा है नई तकनीक

नई दिल्ली: फेसबुक इन दिनों एक नए तरीके की तकनीक पर काम कर रही है, जिसमें फेसबुक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *