प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, 15 मई को अमरकंटक में नर्मदा सेवा यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगें। मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने आज प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। मंत्रालय में एक बैठक में श्री सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपेड, यातायात ,बैठक, पार्किग व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। श्री सिंह ने गर्मी को देखते हुए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन स्थल तथा अन्य प्रमुख स्थलों पर मेडिकल सुविधाएँ तथा दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री ऋषिकुमार शुक्ला, अपर मुख्य सचिव गृह श्री के.के.सिंह, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री राधेश्याम जुलानिया, प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री एस.के.मिश्रा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्रीमती सीमा शर्मा, परिवहन आयुक्त श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव तथा अनूपपुर एवं डिण्डौरी, जिले के कलेक्टर उपस्थित थे।
[नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप
हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।