मनोहर पर्रिकर गोवा ने चौथी बार गोवा के सीएम की कुर्सी संभाली है पणजी के राज भवन में एक सादे समारोह में राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने उन्हें शपथ दिलाई. समारोह में अमित शाह, नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू समेत बीजेपी के कई आला नेता मौजूद थे. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई के दौरान पर्रिकर के शपथ-ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. अदालत ने उन्हें गुरुवार को बहुमत साबित करने के लिए कहा है.
इन मंत्रियों ने भी ली शपथ:
-सुदिन धवलीकर, एमजीपी, मारकेम विधायक
|
|
|
-विजय सरदेसाई, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, फटोर्डा विधायक
-मनोहर अजगांवकर, एमजीपी, पर्नम विधायक
-मौविन गुडिन्हो, बीजेपी, डोबलिम विधायक
-रोहन खौंटे, निर्दलीय, पोर्वोरिम विधायक
-पांडुरंग मडकैकर, बीजेपी, कुम्बर्जुआ विधायक
-फ्रांसिस डिसूजा, बीजेपी, मापुसा विधायक
-गोविंद गावडे, निर्दलीय, प्रिओल
–जयेश सालगांवकर, गोवा फॉरवर्ड, सालगांवकर
शपथ के बाद पर्रिकर ने क्या कहा?
शपथ लेने के बाद पर्रिकर ने उम्मीद जताई कि नई सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि एक दिन में सभी समस्याओं का हल मुमकिन नहीं है. पर्रिकर ने दावा किया कि कांग्रेस को छोड़कर बाकी सभी विधायक सिर्फ उन्हें समर्थन देने पर राजी थे. उन्होंने पूछा कि अगर कांग्रेस के पास बहुमत था तो वो राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने क्यों नहीं गई?