Breaking News
Home / देश / भूकंप के झटके से दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड के लोगो में दहसत

भूकंप के झटके से दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड के लोगो में दहसत

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार
रात 10.35 बजे भूकंप के तेज
झटके महसूस किए गए हैं.
भूकंप के झटके तकरीबन 30
सेकेंड तक आते रहे. भूकंप की
तीव्रता इतनी तेज थी कि लोग
डरे-सहमे लोग घरों से बाहर
भागे. ऊंची इमारतों में रहने
वाले लोगों ने भी भूकंप के तेज
झटके महसूस किए हैं.
बताया जा रहा कि करीब 30
सेकेंड तक भूकंप के झटके आते
रहे. शुरुआती खबरों के
मुताबिक उत्तराखंड का
पिथौरागढ़ इसका सेंटर बताया
जा रहा है. रिक्टर स्केल पर
इसकी तीव्रता 5.8 बताई जा
रही है. भूकंप का केंद्र जमीन
के 10 किलोमीटर नीचे था.
अभी तक रिक्टर स्केल पर
इसकी तीव्रता नहीं मापी जा
सकी है. देहरादून की ओर
भूकंप की तीव्रता ज्यादा रही
है. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा
में 20 मंजिला इमारत तक
हिलने लगी.

About Sbadmin

Check Also

चीतों के नामकरण को लेकर PM मोदी ने लोगों से मांगे सुझाव- जानें मन की बात में क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *