Breaking News

प्रभारी मंत्री ने कुण्डम, पनागर और गांधीग्राम में किया पेड़ लगाओ यात्रा का शुभारंभ

जबलपुर : प्रदेश के वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण अभियान के प्रति जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आज विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले के कुण्डम विकासखण्ड मुख्यालय, पनागर विकासखण्ड मुख्यालय तथा सिहोरा विकासखण्ड के ग्राम गांधीग्राम में पेड़ लगाओ यात्रा का शुभारंभ किया ।

प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए आव्हान किया कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लें । उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदेश भर में प्रारंभ की गई पेड़ लगाओ यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम जनता को बिगड़ते पर्यावरण संतुलन के खतरों के प्रति जागरूक करना और दो जुलाई से नर्मदा बेसिन में होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना है । प्रभारी मंत्री ने नदी संरक्षण, जल संरक्षण, पेड़ बचाने एवं पौधारोपण को पर्यावरण संरक्षण का ही स्वरूप बताया ।

डॉ. शेजवार ने अपने संबोधन में नर्मदा संरक्षण के लिए चलाये गये नमामि देवी नर्मदे अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में सम्पन्न हुई इस यात्रा ने विश्व का सबसे बड़ा नदी संरक्षण अभियान माना गया । उन्होंने कहा कि नर्मदा बेसिन में दो जुलाई को वृहद पैमाने पर किया जाने वाला पौधारोपण नमामि देवी नर्मदे अभियान का दूसरा चरण है।

प्रभारी मंत्री ने आम नागरिकों से पौधारोपण के इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम में मौजूद हर एक व्यक्ति न केवल एक पौधा लगाने का संकल्प लेना होगा बल्कि कम से कम दस व्यक्तियों को पौधारोपने के लिए प्रेरित भी करना होगा ।  प्रभारी मंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में भागीदार बनकर ही भावी पीढ़ी को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जा सकता है ।

प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर हिरन नदी के संरक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे कदमों की सराहना भी की ।  उन्होंने नागरिकों से पौधारोपण के कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए नर्मदा सेवक के रूप में अपना पंजीयन कराने का आग्रह किया ।

कार्यक्रमों को विधायक सिहोरा श्रीमती नंदिनी मरावी तथा पनागर के विधायक सुशील तिवारी इंदु ने भी संबोधित किया ।  प्रभारी मंत्री ने पनागर में पेड़ लगाओ यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर जनपद पंचायत कार्यालय परिसर पनागर में पौधारोपण भी किया ।  कार्यक्रमों में भाजपा के जिला अध्यक्ष शिव पटैल, पूर्व विधायक नरेन्द्र त्रिपाठी, कुण्डम की जनपद पंचायत अध्यक्ष अराधना महोबिया, पनागर की नगर पालिका अध्यक्ष रीना जैन, श्री राजा मोर, श्री गोविंद राय, श्री विमल जैन, कलेक्टर महेश चन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक डॉ. एम.एस. सिकरवार, वन संरक्षक विन्सेंट रहीम, अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा तथा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे ।

कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर पेड़ लगाओ यात्रा को रवाना किया ।  डॉ. शेजवार ने विधायक सुशील तिवारी इंदु के साथ पनागर में मुख्य मार्ग से निकाली गई पेड लगाओ यात्रा में कुछ दूर तक शामिल भी हुए ।

शैलेष दुबेडायरेक्टर

About WFWJ

Check Also

14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *