शासकीय ओ.ऍफ़.के महाविद्यालय में एक दिवसीय व्याख्यान एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य वक्ता श्रद्धा खापरे ने रखे विचार, डॉ. अर्जुन ने पूछे छात्रों से सवाल
स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ शासकीय. ओ.ऍफ़.के महाविद्यालय में एक दिवसीय विषय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया, आयोजन माँ सरस्वती के पूजन पश्चात कार्यक्रम के संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जीपी चौरसिया के ओजस्वी उदबोधन से प्रारंभ हुआ l कार्यक्रम का संयोजन डॉ. रीता भंडारी, प्राध्यापक, प्राणी शास्त्र विभाग एवं आइक्यूएसी प्रभारी के निर्देशन पर हुआ l कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय होम साइंस कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग में शिक्षण सेवा दे रही युवा वैज्ञानिक सम्मान प्राप्त श्रीमती श्रद्धा खापरे रहीं l
जिन्होंने तितलियों का पारिस्थितिक तंत्र में योगदान को विस्तार से बताया l श्रीमती श्रद्धा ने अपने शोध को साझा करते हुए बताया कि तितलियां पर्यावरण के स्वस्थ होने की संकेतक होती हैं । जिस इलाके का पर्यावरण संतुलन बिगड़ता है वहां से सबसे पहले तितलियां पलायन कर जाती हैं । ये फूलों को परागित करने में मदद करते हैं, अन्य जीवों के लिए भोजन का स्रोत प्रदान करते हैं । जबलपुर क्षेत्र में श्रद्धा द्वारा अबतक लगभग 70 से ज्यादा प्रजातियां दर्ज की जा चुकी है जिन्होंने चित्र के माध्यम से छात्रों को अवगत कराया l
द्वितीय सत्र में कार्यक्रम के समन्वयक वर्ल्ड रिकार्ड्स होल्डर, डॉ. अर्जुन शुक्ला द्वारा व्याख्यान से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 70 छात्रों ने हिस्सा लिया l विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया l अतिथि परिचय एवं धन्यवाद सह-संयोजक डॉ. प्रतिमा दीक्षित द्वारा दिया गया, कार्यक्रम में स्टार हेल्थ के मेनेजर धीरज खापरे का विशेष सहयोग रहा।