पटना: लोकसभा में पेश बजट को लेकर राजद
सुप्रीमोलालू प्रसाद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने बजट को फेल बताते हुए प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को भारत का ट्रंप करार दिया है।
रेल बजट को आम बजट के साथ पेश करने को
लेकर लालू बोले कि अब रेल मंत्री का पद ही
समाप्त कर देना चाहिए।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज लोकसभा में
पेश बजट को पूरी तरह फेल करार दिया है। उनके
अनुसार बजट को वे 10 में जीरो नंबर देंगे। इसमें
गरीबों के लिए कुछ नहीं है। आम बजट पर बोलते
हुए लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को
भारत का ट्रम्प करार दिया तथा कहा कि बजट
पूरी तरह से फेल है।
लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह ही
काम कर रहे हैं। उन्होंने दोनों को जुड़वा भाई
करार दिया।
लालू ने कहा कि बजट में रोटी, कपड़ा और मकान
के लिये कुछ भी नहीं है। स्वास्थ्य व रोजगार का
भी ध्यान नहीं रखा गया है। लालू ने कहा कि
केंद्र सरकार की नोटबंदी के बाद छोटे-बड़े
व्यवसायी वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है,
जिसके लिए सरकार ने बजट में कुछ नहीं रखा है।
रेल बजट के सवाल पर लालू ने तेज कसते हुए
कहा कि अब रेल मंत्री की पूछ नहीं। रेल मंत्री
का पद ही हटा देना चाहिए। अब तो रेल को भी
वित्त मंत्री ही चला रहे हैं। ऐसे में रेल मंत्री की
कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने सरकार को नसीहत
दी कि वह रेल को वित्त मंत्री के जरिए रेल
महाप्रबंधक से चलवाए।
राजनीतिक दलों को चंदा मिलने के सवाल पर लालू
ने कहा कि इसका कोई भी असर चंदे पर नहीं
पड़ेगा क्योंकि लोग कोई न कोई उपाय कर लेंगे।
हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com या
हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333] Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर
बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे
कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो
अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह
starbhaskarnews@gmail.com पर
सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के
साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या
हटाया जा सके।