गुजरात के अहमदाबाद जिले में एक चौंकाने वाली खबर
आई है. यहां एक पानीपुरी बेचने वाले दुकानदार को 6
महीने के लिए जेल हो गई है. उस पर आरोप था कि वह
पानीपुरी वाले पानी में टॉयलेट क्लीनर मिक्स करता
था.
एक अग्रेंजी अखबार में छपी खबर के अनुसार 2009
में अहमदाबाद नगर निगम ने पानीपुरी बेचने वाले चेतन
नानजी मारवाड़ी के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में शिकायत
की थी. चेतन अहमदाबाद के लाल दरवाजा इलाके में
अपनी दुकान लगाता है, जिस पर स्थानीय लोगों ने नगर
निगम में शिकायत की थी कि वह पानीपुरी के पानी में
टॉयलेट क्लीनर मिलाता है.
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने पानी की
जांच की, जिसके बाद यह पाया गया कि पानी में
टॉयलेट क्लीनर मिलाया जाता था, आखिरकार 7 साल
के बाद कोर्ट ने यह फैसाला सुनाया. शुरुआत में चेतन
के खिलाफ कई ठोस सबूत मिले थे, लेकिन इस वजह
कई लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है इस
कारण कोर्ट ने शनिवार को यह फैसला सुनाया.
आप हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com
या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333] Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को
बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या
अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई
कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो
वह starbhaskarnews@gmail.com
पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य
के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके
या हटाया जा सके।