Breaking News
Home / देश / मध्य प्रदेश / जबलपुर / परिंदों की भाषा समझने वाले है पक्षी विज्ञानी डॉ. सलीम अली

परिंदों की भाषा समझने वाले है पक्षी विज्ञानी डॉ. सलीम अली

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ शासकीय होम साइंस कॉलेज में डॉ. सलीम अली की 126वीं जयंती पर प्राणीशास्त्र विभाग के सलीम अली क्लब द्वारा विविध प्रतिस्पर्धाओं के तहत साइंटिफिक मेहदी एवं विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l यह आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नंदिता सरकार के निर्देशन एवं विभागाध्यक्ष डॉ. साधना केशरवानी के मार्गदर्शन पर हुआ l विभागाध्यक्ष डॉ. साधना केशरवानी ने सलीम अली के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. सलीम मोइज़ुद्दीन अब्दुल अली ऐसे पक्षी विज्ञानी थे जिन्होंने सम्पूर्ण भारत में व्यवस्थित रूप से पक्षियों का सर्वेक्षण करते हुए पक्षियों पर ढेर सारे लेख और किताबें लिखीं । कह सकते हैं कि अगर वह नहीं होते तो आज देश में पक्षियों का सुनियोजित ढंग से सर्वे मुमकिन नहीं हो पाता । कार्यक्रम के आयोजन में विभाग की रश्मी सिंग्रोरे, डॉ. अर्जुन शुक्ला, डॉ. वर्षा, श्रद्धा खापरे, डॉ. नीतू सोनी, डॉ. सूजा, डॉ. नम्रता, डॉ. तिल्लोत्मा, अमृता एवं चित्रा मरावी का विशेष सहयोग रहा l आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. अनुराधा दवे एवं डॉ. शैल बाला रही l मेहँदी प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी ठाकुर, द्वितीय नेहा ठाकुर एवं मुस्कान जैन तृतीय रही एवं क्विज में रश्मी विश्वास प्रथम, बुशरा फातिमा द्वितीय एवं महविश अंजुम तृतीय स्थान पर रही l कार्यक्रम में लगभग 50 छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी l

About WFWJ

Check Also

पंचकोशी परिक्रमा का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ फोटो में दिखा नर्मदा का सौंदर्य मां नर्मदा पंचकोशी फोटोग्राफी प्रतियोगिता पुरस्कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *