वेलिंगटन- न्यूजीलैंड में 23 सितंबर को आम
चुनाव कराएं जाएंगे। प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश ने
बुधवार को यह घोषणा की। इंग्लिश ने 12
दिसंबर को जॉन की से प्रधानमंत्री पद का
कार्यभार संभाला था। जॉन को पारिवारिक कारणों
की वजह से इस्तीफा देना पड़ा था।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इंग्लिश ने
इसकी घोषणा साल 2017 की पहली कैबिनेट
बैठक के बाद की। वह कंजर्वेटिव नेशनल पार्टी के
लगातार चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव में लोगों से
समर्थन मांगेंगे। कंजर्वेटिव नेशनल पार्टी साल
2008 से सत्ता में है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मौजूदा संसद को
भंग किए जाने से पहले 17 अगस्त को इसके
अंतिम सत्र का आयोजन किया जाएगा।
इस अंतिम सत्र को पहले नवंबर में आयोजित
किया जाना था।
न्यूजीलैंड में संसद के लिए हर तीन साल पर
मतदान किया जाता है। [एजेंसी ]
[नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप
हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com या
हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर
बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे
कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो
अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह
starbhaskarnews@gmail.com पर
सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के
साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या
हटाया जा सके।