Breaking News
Home / Uncategorized / निहाल राज महज 6 साल का है जो की इतनी कम उम्र में ही फेसबुक से 1 लाख 35 हजार रुपये कमा चुका है।

निहाल राज महज 6 साल का है जो की इतनी कम उम्र में ही फेसबुक से 1 लाख 35 हजार रुपये कमा चुका है।

जिस उम्र में बच्चे खेलना-कूदना सीखते
है उस उम्र में इस छोटे से बच्चे ने बहुत बड़ा
कारनामा कर दिखाया। जी हाँ, यह बच्चा
नन्ही उम्र में लाखों रुपये कमा रहा
है। यह सब पढ़कर आपको विश्वास
नहीं हो रहा होगा लेकिन यह
हकीकत है। केरल के कोच्चि का
रहने वाले निहाल राज महज 6 साल का है जो
की इतनी कम उम्र में
ही फेसबुक से 1 लाख 35 हजार
रुपये कमा चुका है।

6 वर्षीय निहाल कुक हैं और इन्होने
4 साल की उम्र से ही
कुकिंग करना शुरू कर दिया था। इतनी
छोटी उम्र में बच्चे अपनी
मस्ती में मस्त रहते है
उनकी खेलने-कूदने के अलावा और
किसी चीज में रुचि
नहीं होती है लेकिन
निहाल ने उस उम्र में कुछ अलग कर दिखाया जिसका
कोई जवाब नहीं है। निहाल ने यह
सब अपनी मां से सीखा है।
जब उनकी मम्मी
जी रसोई में खाना बनातीं तब
वह भी उनके साथ वही
खड़े होकर देखते थे। निहाल को खाना बनाने का बडा
शौक था और उनके इसी शौक के कारण
आज उन्होंने एक नए मुकाम को हासिल किया है।
निहाल के पिताजी राजगोपाल
वीके ने बताया की एक बार
हम लोगो ने निहाल का खाना बनाते हुए का
वीडियो यू ही मजाक
ही मजाक में फेसबुक पर पोस्ट कर
दिया। निहाल के इस वीडियो पर दोस्तों
और अन्य कई लोगों की तरफ से बेस्ट
रिस्पॉन्स मिला और कुछ मित्रों ने यह सुझाव
भी दिया की इसका एक
यूट्यूब चैनल बना दिया जाए और यूट्यूब पर
भी वीडियो अपलोड किये
जाए।
फेसबुक के लिए ऐड्वर्टाइज़्मन्ट बनाने
वाली एक एजेंसी ने जब
मैंगो आइसक्रीम बनाने वाला
वीडियो देखा तो उन्हें यह
काफी अच्छा लगा और उन्होंने इस
वीडियो के राइट्स लेने के लिए निहाल को
2000 डॉलर मतलब 1 लाख 35 हजार रुपये का
भुगतान किया।
निहाल के परिवार ने फेसबुक से मिली
रकम में से कुछ रुपये केरल में दान कर दिए।

About Sbadmin

Check Also

कटनी में हुई डॉक्टर की गिरफ्तारी!

कटनी। 500 करोड़ से ज्यादा के हवाला मामले में पुलिस ने दो आरोपियों डॉ जीनेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *