Breaking News

निताइ ग्रुप ने प्रारंभ किया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान।

स्टार भास्कर@संवाददाता

दमोह: निताइ ग्रुप द्वारा ग्लोबल निताइ पब्लिक स्कूल हिरदेपुर में बच्चों एवं पालको हेतु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे निताइ ग्रुप स्वास्थ्य प्रमुख श्री शैलेन्द्र राय जी ने सभी विद्यार्थियों एवं पालको को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुऐ बताया आज की आधुनिक जीवन शैली में स्वास्थ्य को नज़र अंदाज कर रहे है । अतः हमे आवश्यकता है कि हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें एवं दूसरों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें । ग्रुप के अध्यक्ष श्री अमोल पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की निताइ ग्रुप का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण भारत में लोगो को शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि ,एवं समाज सेवा के प्रति जागरूक करना एवं इन छेत्रो में न्यूनतम शुल्क पर उच्चगुणवत्ता पूर्ण सुविधाएं उप्लब्ध कराना है ।

ग्रुप के सी.ई.ओ. श्री उमर खैय्याम ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि स्वास्थ्य का संबंद्ध स्वच्छता से है जितनी स्वच्छ जीवन शैली हम अपने जीवन मे अपनाएगें उतना ही स्वास्थ्य हम जीवन मे रह सकेंगे उन्होंने पालको से विद्यार्थियों के खान पान का विशेष ध्यान रखने को कहा एवं उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही ग्रुप के द्वारा बड़े स्तर पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया जायेगा औऱ कहा कि वर्तमान में ग्रुप द्वारा न्यूनतम शुल्क पर नॉन इमरजेंसी

ऍमबुलेन्स का  संचालन किया जा रहा है जिससे लोगो को काफी मदद हो पा रही है आप सभी  से निवेदन है कि समाज सेवा के कार्यो में हमारा सहयोग कर हमे अनुग्रहीत करें । कार्यक्रम में ग्रुप के रत्नेस्वर ठाकुर , रामबाबू मिश्रा, शुभांसु दुबे (बिट्टू दुबे), प्रहलाद पटेल ,राजेश पटेल ,सुनील पटेल,प्रेम नारायण पटेल ।

मातृ-शक्ति श्रीमती कल्पना पटेल कु विनीता यादव श्रीमती   उर्मिला मिश्रा आदि की सम्मनिय उपस्थिति रहीं ।

[आशीष तंतुवाय “कबीर” दमोह मध्यप्रदेश]

About WFWJ

Check Also

14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *