[स्टार भास्कर न्यूज़ -विशेष संवाददाता नारायणगंज ]
मण्डला : नारायणगंज में २३ जनवरी २०१७ से अनिश्चित कालीन विशाल धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल जारी है |
मांगे निम्नलिखित है-
१- तहसील मुख्यालय नारायणगंज में सिविल कोर्ट , एस.डी.एम.कोर्ट , नोटरी उपरजिस्ट्रार ,कोषालय एवं प्रभार की प्रथा समाप्त करते हुए पूर्णकालिक तहसीलदार के पद स्थापनाएं तत्काल की जावे |
२- 1970 से नारायणगंज में महाविद्यालय खोलने की मांग तत्काल पूर्ण हो |
३- किसानों एवं आम उपभोक्ताओं के हित में ग्राम-भवाल (लालीपुर) में विधुत सब स्टेशन स्थापित करने की लंबित मांग शीघ्र पूर्ण हो |
तहसील प्रांगण,नारायणगंज ,जिला-मण्डला में इन मानगो को लेकर धरना प्रदर्शन का आज 8वा दिन रहा | जिसमे संयोजक मुल्लू सिंह मरावी व् अधिवक्ता संघ नारा. के संयुक्त बेनर में धरना स्थल में उपस्थित भुपेन्द्र वरकडे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणगंज ,राजू मरावी ज प अध्यक्ष पति सुरेश सोनी वकील मंगल सोयाम,मनमोहन गोंठरिया, धन्नी परस्ते व् ग्रामीण समर्थन में रहे ।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।