दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले की जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू कटारे के पति धर्मेंद्र कटारे आज करीब 500 से अधिक वाहनों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने सभी ने कांग्रेस की सदस्यता ली. धर्मेंद्र कटारे और उनके समर्थक बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में दमोह में कांग्रेस ज़िले में और भी ज़्यादा मज़बूती स्थिति में आ गई है।
सदस्यता लेने के एक दिन पूर्व अपने 500 से अधिक गाड़ियों के साथ धर्मेंद्र कटारे द्वारा पथरिया विधानसभा सभी ग्राम पंचायतों मैं आशीर्वाद लेते हुए भोपाल रवाना हुए थे।
सूत्रों की माने तो आगामी विधानसभा में पथरिया से टिकट की दावेदारी कर रहे क्योंकि इस बार दमोह के चारों विधानसभाओं में कांग्रेस दो विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण प्रत्याशी उतारने के पूर्ण पक्ष में है। जिसका सीधा फायदा शायद धर्मेंद्र कटारे को हो सकता है। यही कारण रहा की धर्मेंद्र कटारे द्वारा कांग्रेस की सदस्यता ली गई है।