डेंगू और स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश।
जबलपुर: कलेक्टर महेश चन्द्र चौधरी ने आज जिला अस्पताल और रानी दुर्गावती महिला चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की बैठक में डेंगू और स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की निरंतर मॉनीटरिंग करने तथा उन्हें समुचित उपचार देने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये हैं । उन्होंने इन रोगों की रोकथाम के प्रति अत्यधिक सतर्कता बरतने तथा दवाईयों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने की हिदायत भी चिकित्सा अधिकारियों को दी । श्री चौधरी ने डेंगू, स्वाइन फ्लू और वर्षाकाल के दौरान होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों एवं सावधानियों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने की जरूरत भी बताई ।
सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया अस्पताल) में सम्पन्न हुई इस बैठक में कलेक्टर ने अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में अतिरिक्त ए.सी. लगाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये । उन्होंने जिला चिकित्सालय के बर्न वार्ड में ए.सी. लगाने एवं विद्युतीकरण के कार्य पर व्यय हुई राशि को कार्योत्तर स्वीकृति भी प्रदान की । ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री चौधरी ने पूर्व में किये गये निरीक्षण के दौरान बर्न वार्ड में चार ए.सी. लगाने के निर्देश दिये थे ।
बैठक में विक्टोरिया अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में पंजाबी हिन्दू एसोसिएशन द्वारा लगाई गई दोनों डायलिसिस मशीनों को निरंतर चालू रखने पर सहमति व्यक्त की गई । इन डायलिसिस मशीनों के रखरखाव और संचालन के लिए राशि का आवंटन प्राप्त करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये ।
बैठक में जिला चिकित्सालय को एम्बुलेंस प्रदान करने कि लिए जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अंचल सोनकर के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया गया । इसके साथ ही गद्दों पर रैक्जीन का कव्हर चढ़ाने पर व्यय की गई राशि तथा नये वार्डों में जालियां लगाने पर व्यय की गई राशि को भी स्वीकृति प्रदान की गई ।
बैठक में रानी दुर्गावती महिला चिकित्सालय (एल्गिन हॉस्पिटल) में मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिहाज से शेड निर्माण के लिए दो लाख रूपये की मंजूरी भी कलेक्टर द्वारा दी गई ।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुरली अग्रवाल, विक्टोरिया अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. ए.के. सिन्हा तथा अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे ।
[डायरेक्टर-शैलेष दुबे]
www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।