जबलपुर:[स्टार भास्कर संवाददाता] शुक्रवार की दोपहर नेपियर टाउन स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले सिन्धी परिवार के फ्लेट में सेल्स मेन बन कर घुसे युवक ने कट्टा अडाकर लाखों रूपए के
ज्वेलरी और केश लूट कर फरार हो गया लूट की सूचना
मिलते ही एडीशनल एसपी सहित ओमती थाना प्रभारी
स्टाफ सहित लूट का शिकार हुए परिवार से लुटेरे के
सम्बन्ध में जानकारी जुटा रहा ह।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपियर टाउन
स्थित मुस्कान हाइट्स में रहने वाले सिन्धी परिवार के यहाँ
एक युवक बुक सेलर सेल्स मेन बन कर आया वह युवक
फ्रराटे दार इंग्लिश बोल रहा था जिसके प्रभाव में परिवार
वालो ने उसे घर के अन्दर बुला लिया घर के अन्दर आते
ही उस युवक ने महिला के कनपटी में पिस्टल लगाई और
ज्वेलरी सहित करीब 50 लाख रूपए लूट कर फरार हो
वहा लगे सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे का चहेरा साफ तौर पर
दिखाई दे रहा है
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में
सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या
सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट
आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews.com पर
सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें।
जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।