मध्य प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों में
एमबीबीएस की 250 सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव को
सोमवार को मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दे दी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में
राजधानी भोपाल में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में रीवा के
श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में 50, जबलपुर
के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय में
100 और इंदौर के महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा
महाविद्यालय में एमबीबीएस की 100 सीटें बढ़ाने को
मंजूरी दी.
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मंत्रिपरिषद ने नई
दिल्ली स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन को
मुरैना जिले में कुल 334.584 हेक्टेयर राजस्व भूमि
एक लाख रुपये भू-भाटक पर आवंटित करने का निर्णय
लिया.
मंत्रिपरिषद ने राज्य निर्वाचन आयोग के जिलास्तरीय
कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) के लिए सभी 51
जिलों में सहायक अधीक्षक के 28 और डाटा एंट्री
ऑपरेटर (संविदा) के 51 पद, इस तरह कुल 79 पद
को मंजूरी दी. ये सभी पद अस्थायी होंगे।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर
बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे
कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो
अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह
starbhaskarnews@gmail.com पर
सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के
साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या
हटाया जा सके।