हरदा : खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में
अटैच जननी एक्सप्रेस वाहन बीती रात को
प्रसूता महिला को ले जाने का कहकर निकला था,
लेकिन पुलिस तलाशी में उसमें हजारों की अवैध
शराब मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर
वाहन को थाने में खड़ा किया।
सरकारी वाहन से अवैध शराब की तस्करी का
मामला उजागर होने से स्वास्थ्य विभाग में
हडक़ंप मच गया। खंडवा रोड पर स्थित सिविल
लाइन पुलिस चौकी प्रभारी सुलोचना गेहलोद ने
बताया कि रात साढ़े 11 बजे चौकी के सामने
खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जननी
एक्सप्रेस क्रमांक एमपी-04 -बीए-7082 को
रोककर तलाशी ली तो उसमें जिसमें शराब की 7
पेटियां रखी हुईं मिलीं, जिसमें 6 पेटी देसी की
तथा 1 पेटी अंग्रेजी शराब की शामिल थी।
वहीं हरदा निवासी लखनङ्क्षसह कुचबंदिया और
वाहन चालक जमील पिता खुदाबक्श को गिरफ्तार
किया। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 20
हजार रुपए है। इसी तरह नहालखेड़ा रोड परमानंद
पिता गोकुल विश्नोई निवासी रेवापुर के को पकड़ा
गया। वह मोटर साइकिल से 6 पेटी देसी शराब
लेकर जा रहा था, जिसकी कीमत लगभग 15
हजार रुपए है। तीनों आरोपियों के खिलाफ 34
आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए
न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा
गया।
हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com या
हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर
बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे
कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो
अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह
starbhaskarnews@gmail.com पर
सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के
साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या
हटाया जा सके।