Breaking News

खेल समाचार : चेम्पियन पर हमला ।

विंबलडन चैंपिंयन रह चुकी पेट्रा क्विटोवा के डॉक्टरों
ने उम्मीद जताई है कि हाथ के ऑपरेशन के बाद वे
फिर से टेनिस खेल पाएंगी.
दो बार की विंबलडन चैंपिंयन पेट्रा पर उनके घर में ही
चाकू से हमला हुआ था. लेकिन वो बाल बाल बच गई.
26 साल की पेट्रा के बाएं हाथ पर हमला हुआ था
जिससे वो टेनिस खेलती हैं.
उनका कहना था, ‘मैं इस घटना से हिल गई हूं. मैं
खुशकिस्मत हूं कि ज़िंदा हूं. बहुत गहरी चोट है और मैं
विशेषज्ञों से दिखाऊंगी.’
इस घटना को पेट्रा के पब्लिशिस्ट ने चोरी की घटना
बताया है.
पब्लिशिस्ट कैरल तेजकाल का कहना था, ‘ये एक रैंडम
घटना थी. पेट्रा पर कोई बिना किसी कारण हमला
क्यों करेगा.’
पेट्रा ने इस हमले के बाद बयान जारी किया है और
प्रचुर समर्थन के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया
है.l

About WFWJ

Check Also

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिपः साक्षी, विनेश और दिव्या ने जीता रजत

नई दिल्लीः रियो ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साक्षी मलिक सहित तीन महिला पहलवानों ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *