जबलपुर> केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का रविवार 22 जनवरी
को सुबह नर्मदा एक्सप्रेस द्वारा भोपाल से जबलपुर आगमन होगा। श्री कुलस्ते कुछ देर यहां रूकने के बाद सुबह 10
बजे कार द्वारा सिवनी के लिए रवाना होंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री का बुधवार 25 जनवरी को सुबह भोपाल से नर्मदा
एक्सप्रेस द्वारा पुन: जबलपुर आगमन होगा। श्री कुलस्ते सुबह 7.30 बजे कार द्वारा मण्डला प्रस्थान करेंगे। वे
बुधवार 25 जनवरी को ही शाम 4 बजे मण्डला से वापस जबलपुर आयेंगे और शाम 4.55 बजे स्पाईस जेट के विमान से
नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
Check Also
14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।
स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …