स्मार्टफोन फोन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में कई बार हम गलतियां कर बैठते हैं। जिनसे सबसे आम गलती है फोन से जरुरी डाटा डिलीट होने की। यदि आप स्मार्टफोन यूज़र्स हैं तो आपने भी यह जरुर अनुभव किया होगा। कई बार ऐसे में बेहद जरुरी डाटा भी डिलीट हो जाता है।
भारत में सबसे अधिक यूज़र्स एंड्रायड स्मार्टफोन के हैं। आज हम उन सभी एंड्रायड यूज़र्स के लिए इस बड़ी सी समस्या का एक आसान सा उपाय लेकर आए हैं। यदि आप भी कभी गलती से अपने एंड्रायड फोन से कोई फाइल डिलीट कर दें तो आपको घबराने की नहीं बल्कि ये ट्रिक इस्तेमाल करने की जरूरत है।
चलिए देखते हैं क्या है ये-
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में डंपस्टर एप डाउनलोड करनी होगी, यह आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा।
इसे अपने एंड्रायड फोन में इंस्टॉल करने के बाद जब आप एप ओपन करेंगे तो आपके सामने एक बड़ा अग्रीमेंट होगा, आप वहां अग्री पर क्लिक करें।
अब आप उस मीडिया को सेलेक्ट करें जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं, जो आपसे गलती से डिलीट हुआ है।
अब यह एप आपके एंड्रायड फोन में डिलीट हुई मीडिया को रिस्टोर करने के लिए तैयार है।