आ गई है अब 10 साल चलने
वाली बैटरी
अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी के
शोधकर्ताओं ने एक ऐसी बैटरी की
खोज की है जो करीब 10 साल तक
चलेगी। इसमें उर्जा का संग्रह
पानी में घुलनशील ऑर्गेनिक
मॉलिक्यूल में किया जाता है। इसे
नॉन टेक्निक्स फ्लो बैटरी नाम
दिया गया है। इस बैटरी को एक
हजार बार चार्ज करने पर इसकी
महज एक फीस दी ऊर्जा ही
बर्बाद होगी। शोधकर्ताओं का
कहना है कि उर्जा को घुलनशील
बनाने में सफलता मिलने से बैटरी
लंबे समय तक चलती रहेगी।