नई दिल्ली: 8 फरवरी से यहां नहीं चलेगा जीमेल जानिए क्यों होगा ऐसा आप विंडोज एक्सपी और विस्टा इस्तेमाल करते तो सचेत हो जाइये क्योंकि बहुत जल्द क्रोम ब्राउजर में अपना जी मेल नहीं चला पाएंगे सर्च इंजन गूगल ने एक ब्लॉग में कहा 8 फरवरी से क्रोम ब्राउजर के वर्जन 53 में जी मेल सपोर्ट नहीं करेगा बता दें कि गूगल ने इसकी घोषणा 2015 में ही कर दी जीमेल के सपोर्ट नहीं करने का कारण माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज एक्सपी और विस्टा से ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट हटाना बताया जा रहा ऐसा होने से क्रोम ब्राउजर के पुराने वर्जन में सुरक्षा के मानक कम पड़ गए
बता दें कि v49 क्रोम ब्राउजर का लेटेस्ट वर्जन जो इन ऑपरेटिंग सिस्टम में सुरक्षित तरीके से काम करता तरह नए वर्जन से आप पुरानी विंंडोज में भी जीमेल चला लोग 8 फरवरी के बाद भी विंडोज एक्सपी और विस्टा पर जीमेल ऑपरेट करना चाहते तो उन्हें अपने ब्राउजर को अपडेट करना होगा हालांकि गूगल का कहना आप चाहें तो कोई दूसरा ब्राउजर भी इस्तेमाल कर सकते पर सुरक्षा के लिहाज से गूगल की ओर से सपोर्ट नहीं होगी
हालांकि गूगल ने अपने ब्लॉग में ये साफ नहीं किया कि गूगल क्रोम ब्राउजर के पुराने वर्जन को कब तक सपोर्ट करेगा मीडिया रिपोर्ट।
Tags Media Report
Check Also
फेसबुक ला रहा है नई तकनीक
नई दिल्ली: फेसबुक इन दिनों एक नए तरीके की तकनीक पर काम कर रही है, जिसमें फेसबुक …