सीतामढ़ी़ : पूजा के मद्देनजर अफवाहों पर लगाम
को सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रहीं
है. इसके लिये अधिकारियों की टीम लगायी गयी
है. साथ ही आतंकी घटना की आशंका के
मद्देनजर भी पूरी तैयारी है. पूजा से लेकर
विसर्जन तक हंगामा करने वालों व असामाजिक
तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
विशेष शाखा पटना के अपर पुलिस महानिदेशक के
आदेश के आलोक में प्रशासन पूजा के दौरान
एहतियात बरतने व असामाजिक तत्वों के खिलाफ
कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया. साथ ही
थानाध्यक्षों को संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर
रखने का आदेश दिया. बैठक में पूर्व में पूजा के
दौरान हुये हिंसक झड़प या तनाव की स्थिति
वाले इलाकों में दंडाधिकारी व सशस्त्र बल की
तैनाती कर विशेष नजर रखने का आदेश दिया
गया.
हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com या
हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333] Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर
बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे
कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो
अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह
starbhaskarnews@gmail.com पर
सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के
साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या
हटाया जा सके।