Breaking News
Home / लाईव / अफगानिस्तान: IS के ठिकानों पर US ने गिराया सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम, 18 की मौत

अफगानिस्तान: IS के ठिकानों पर US ने गिराया सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम, 18 की मौत

अफगानिस्तान में IS आतंकियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हुए अमेरिका ने गुरुवार को ‘सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम’ गिराया है। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों को निशाने बनाते हुए नंगरहार प्रांत में लगभग 10 हजार किलो का यह शक्तिशाली बम गिराया गया है। अमेरिका के हथियारों के जखीरे में काफी वक्त से शामिल इस बम का पहली बार इस्तेमाल किया गया है।

GBU-43/B मैसिव ऑर्डनंस एयर ब्लास्ट (MOAB) नाम के इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बम्स’ यानी ‘सभी बमों की मां’ भी कहा जाता है। इसका वजन 21, 600 पाउंड यानी 9,797 किलो है। यह GPS से संचालित होने वाला विस्फोटक है। अमेरिका ने इसका इस्तेमाल पहली दफा किया है।
बताया जा रहा है कि इस बमबारी के निशाने पर नंगरहार प्रांत में ISIS द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुरंगें थीं। जिस इलाके में यह कार्रवाई की गई है, वह पाकिस्तान के बॉर्डर के नजदीक है। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस बमबारी के चलते IS को कितना नुकसान हुआ है, विस्तृत जानकारी का फिलहाल इंतजार किया जा रहा है।

About Sbadmin

Check Also

2017 में 8 साल में सबसे कम बढ़ेगी सैलरी

नई दिल्ली: नोटबंदी का असर आपकी सैलरी इंक्रीमेंट पर इस साल पड़ाता दिख सकता है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *