Breaking News
Home / देश / मध्य प्रदेश / अखिल ब्राम्हण विकास प्रतिष्ठान परिचय समारोह

अखिल ब्राम्हण विकास प्रतिष्ठान परिचय समारोह

अखिल ब्राम्हण विकास प्रतिष्ठान-मैहर ,मप्र का राज्यस्तरीय कार्यकारिणी समिति परिचय समारोह 15 मार्च को
अखिल ब्राम्हण विकास प्रतिष्ठान-भारत’ संगठन का भव्य आयोजन हो रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित श्री कमलेश पाण्डेय जी होंगे ।मध्य प्रदेश का यह ब्राम्हण समाज का पहला कार्यक्रम है जो मध्य प्रदेश के ब्राम्हण समाज का भविष्य तय होगा। यह संगठन सम्पूर्ण ब्राम्हण समाज को संगठित करने का अथक प्रयास कर रहा है आने वाले समय में ब्राम्हण समाज का यह संगठन एक शक्ति के रूप में स्थापित होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का कहना है की मेरा शरीर  पूर्ण सामजिक अनुभव ब्राम्हण समाज के लिए समर्पित  है। जब तक पूरे हिंदुस्तान के ब्राम्हण संगठित नही होंगे तब तक में चैन से बैठने वाला नही हूँ। ब्राम्हण संगठन तो बहुत बने कुछ काम भी कर रहे  है लेकिन सभी संगठन अपने मूल उद्देश्य से भटक जाते है इसलिए सफल नही हो पा रहे है। राष्ट्रीय  अध्यक्ष जी ने कहा की मै वादा करता हूँ आने वाला समय  सिर्फ ब्राम्हण समाज का होगा । ब्राम्हण समाज के हित के लियेइ बहुत सारी योजना है जो मंच से बताया जायेगा । कार्यक्रम का आयोजन पंडित श्री ब्रम्हानंद पाठक जी (प्रभारी  मध्य प्रदेश) ने किया है। इस कार्यक्रम में पंडित श्री अनिल प्रताप त्रिपाठी (राष्ट्रीय संरक्षक)पण्डित श्री सज्जन तिवारी (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश) पं. श्री वेदांत पाठक (प्रभारी मध्य प्रदेश), श्री आँशु मिश्रा (यूपी प्रभारी) ,प्रतीक मिश्रा (मीडिया प्रभारी यूपी),मनीष शर्मा ,प्रदीप शुकू, हरिकेश पाण्डेय, राजेश तिवारी(महाराष्ट्र प्रभारी) ,राकेश मिश्रा(महाराष्ट्र मीडिया प्रभरी)  अदि लोग उपस्थित हो रहे है।

About Sbadmin

Check Also

14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *