रिलायंस जियो के प्राइम ऑफर को मात देने के लिए पहले
वोडाफोन और अब देश की नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी
एयरटेल ने प्राइम जैसा ही अनलिमिटेड प्लान लॉन्च कर
दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरटेल ने दो नए प्लान
लॉन्च किए हैं. पहला 149 रुपये का जबकि दूसरा 349
रुपये का है.149 रुपये के प्लान में एयरटेल से एयरटेल
फ्री कॉलिंग है और रोमिंग पर इनकमिंग फ्री है. इसमें
2GB डेटा मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की
होगी.349 रुपये वाले प्लान में 28GB डेटा मिलेगा और
लोकल नेशनल कॉलिंग अनलिमिटेड होगी. इस प्लान में भी
जियो की तरह हर दिन 1GB डेटा यूज करने को मिलेगा.
हालांकि एयरटेल के इस प्लान के तहत दिन में 500MB
डेटा यूज कर पाएंगे जबकि 3AM से 5AM के बीच
500MB डेटा मिलेगा.रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरटेल का
यह प्लान लिमिटेड टाइम के लिए है और उम्मीद की जा
रही है कि इसे एक साल तक के लिए रखा जाएगा. क्योंकि
जियो प्राइम सर्विस की अवधि एक साल की है.हालांकि
फिलहाल एयरटेल का यह ऑफर भी वोडाफोन की तरह ही
चुनिंदा यूजर्स के लिए ही है. क्योंकि ट्विटर पर कुछ
यूजर्स ने एयरटेल द्वारा भेजे गए मैसेज की स्क्रीनशॉट
पोस्ट की है जिसमें इस ऑफर का जिक्र है. यह प्लान भी
फिलहला प्रीपेड यूजर्स के लिए है.
इस खबर पर अपनी राय अवश्य दें
(Comments)
आप हमें भेजिए। ईमेल-
[email protected]
या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को
बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या
अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई
कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो
वह [email protected]
पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य
के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके
या हटाया जा सके।