Breaking News
Home / देश / 5वें ट्रांजेक्शन पर देना होगा 150 रुपए टैक्स!

5वें ट्रांजेक्शन पर देना होगा 150 रुपए टैक्स!

कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक मार्च से
बैंकिंग नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। निजी बैंकों
ने लेन-देन पर चार्ज वसूलने की तैयारी कर ली है। एक
मार्च से चार ट्रांजेक्शन के बाद 150 रुपये तक का
शुल्क और सर्विस चार्ज वसूला जाएगा।
साथ ही एटीएम निकासी की सीमा को भी सीमित करने
के लिए फिर से रिजर्व बैंक के नियम लागू हो जाएंगे।
एचडीएफसी, आईसीसीआई और एक्सिस बैंक ने नए
नियम को लागू करने का फैसला किया है। ऐसा लोगों को
नकदी के इस्तेमाल के प्रति हतोत्साहित करने के लिए
किया गया है।

HDFC बैंक ने बदले नियम-

1- अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है तो बता दें
कि एक मार्च से 4 बार जमा-निकासी पर किसी तरह
कोई चार्ज नही लगेगा। इसके बाद हर जमा-निकासी पर
150 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा।
2- एक महीने में आप एचडीएफसी की होम ब्रांच 2
लाख तक निकाल सकते हैं। इसके उपर आप कैश की
निकासी करते हैं तो आपको हर हजार रुपए पर 5 रुपए या
न्यूनतम चार्ज 150 देने होंगे।
3- इसके अलावा दूसरी बैंक की ब्रांच से रोज 25000
रूपये तक ट्रांजेक्शन मुफ्त कर सकेंगे। राहत की बात
यह है कि सीनियर सिटीजन व बच्चों के खातों पर किसी
तरह का चार्ज नहीं लगाया गया है।

About WFWJ

Check Also

मुख्यमंत्री ने भोपाल में हुई ब्लैकमेलिंग की घटना पर ली आपात बैठक, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कर दंडित करें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पुलिस प्रशासन, ब्लैकमेलिंग की घटनाओं को गंभीरता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *