2964 पदों पर निकली सरकारी
नौकरियां
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल
एग्जामिनेशन बोर्ड के विभिन्न पदों
के कुल 2964 पदों पर आवेदन पत्र
आमंत्रित किए गए हैं। शैक्षणिक
योग्यता 12वीं/ डिप्लोमा/
स्नातक डिग्री अथवा समकक्ष है.
आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है।
आवेदन की अंतिम तिथि 13 मार्च
2017 है. सामान्य वर्ग के लिए
शुल्क 500रुपए है जबकि अन्य
वर्ग के लिए 250 रुपय है। अधिक
जानकारी के लिए
http://www.vyapam.nic.in /
http://www.peb.mp.gov.in पर
देखें।
इस खबर पर अपनी राय अवश्य दें
(Comments)
आप हमें भेजिए। ईमेल-
st[email protected]
या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को
बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या
अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई
कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो
वह [email protected]
पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य
के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके
या हटाया जा सके।